Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मां की याद में गोयनका फैमिली में फोन करेगा कायरव, अभिमन्यु को खींच लाएगी अक्षू की आवाज
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही गोयनका परिवार अपनों से दूर गए बेटे कायरव से बात करता नजर आएगा.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मां की याद में गोयनका फैमिली में फोन करेगा कायरव, अभिमन्यु को खींच लाएगी अक्षू की आवाज yeh rishta kya kehlata hai updates 1 september 2022 kairav will call goenka family abhimanyu akshara meet in jaipur Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मां की याद में गोयनका फैमिली में फोन करेगा कायरव, अभिमन्यु को खींच लाएगी अक्षू की आवाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/072c350a7756d7405c39b8e0ddc3da441662036118030505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों लीप के बाद काफी इट्रेस्टिंग कहानी चल रही है.प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर शो में जल्द ही अक्षरा और अभिमन्यु आमने-सामने होंगे. शो में इन दिनों बहुत बड़े ट्विस्ट लाए जा रहे हैं. अब तक आपने देखा कि कैसे अक्षरा को पार्थ और शेफाली का खोया हुआ बच्चा शिवांश मिलता है, जिसका वह खूब ख्याल रखती है. दूसरी ओर अभिमन्यु भी उसी बच्चे की तलाश में है. लेकिन होता कुछ ऐसा है कि यहां अक्षू और अभि मिल नहीं पाते. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में डबल धमाल देखने को मिलेगा. एक तो कायरव अपने परिवार से बात करेगा दूसरा अभिमन्यु को अक्षरा की आवाज उसके करीब खींच ले जाएगी.
बीते दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि अक्षरा जयपुर आ जाती है, वहीं अभिमन्यु भी जयपुर में ही है. दोनों को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे के होने का एहसास होता है, लेकिन इसके बाद भी वे एक-दूजे से नहीं मिल पाते हैं. लेकिन शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभि को अक्षरा की आवाज सुनाई देगी.
कायरव की आवाज पहचान लेगा मनीष
शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, मॉरीसश में कायरव अक्षरा के न होने पर काफी परेशान होता है. उसका किसी से बात करने का मन करता है. ऐसे में वह गोयनका फैमिली में फोन मिला देता है. उसका फोन मनीष गोयनका उठाते हैं, हालांकि वह कुछ नहीं बोल पाता है. लेकिन मनीष समझ जाते हैं कि यह फोन किसी और का नहीं बल्कि कायरव का ही है. इधर अक्षरा और माया अपने म्युजिक कॉन्सर्ट के लिए जयपुर में हैं तो डॉक्टर कुणाल खेरा, अक्षरा को बताते हैं कि भारत में माया के कुछ फैंस हैं जो चाहते हैं कि वज भजन गाकर सुनाए, ऐसे में अक्षरा पर्दे के पीछे छुपकर भजन गाने की कोशिश करती है. यहां देखना ये है कि क्या अभिमन्यु अक्षरा की आवाज सुनकर इसे पहचान लेगा? क्या अक्षरा की आवाज उसके पुराने प्यार को उसके करीब खींच ले आएगी?
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)