Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जेल से भाग जाएगा अक्षरा का भाई कायरव, क्या अभिमन्यु करेगा अपने ससुराल वालों की मदद?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के परिवार में झगड़ा चल रहा है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जेल से भाग जाएगा अक्षरा का भाई कायरव, क्या अभिमन्यु करेगा अपने ससुराल वालों की मदद? yeh rishta kya kehlata hai updates 19 august 2022 kairav fled from jail akshara stuck between in laws and family Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जेल से भाग जाएगा अक्षरा का भाई कायरव, क्या अभिमन्यु करेगा अपने ससुराल वालों की मदद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/ad288a0ab9a95aefd4a4a8ffbefe7b701660907594421505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoilers: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अक्षरा (Akshara) और अभिमन्यु (Abhimanyu) दोनों के परिवार में झगड़ा चल रहा है. अनीशा की मौत के बाद से दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी हो गई है. शो में अनीशा की मां, बेटी की मौत के लिए बहू अक्षरा को जिम्मेदार मान रही है. वहीं अभिमन्यु भी उसकी किसी बात पर भरोसा नहीं कर रहा है. ऐसे में अक्षरा परिवार और ससुरालवालों के बीच पिस रही है. शो के अगले एपिसोड में नया हंगामा मचेगा जब कायरव जेल से फरार हो जाएगा. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नया ट्विस्ट आने वाला है.
ससुरवालों के ताने झेल रही है अक्षरा
बीते दिन प्रणाली राठौड़ के शो में दिखाया गया कि अनीशा की मां महिमा, अक्षरा को खरी-खोटी सुनाती है. वह अभि से कहती है कि अक्षरा हमेशा अपने परिवार की करतूतों पर परदा डालती है. परिवार वालों के ताने सुनने के बाद भी अक्षरा, अभिमन्यु को डॉक्टर कुणाल खेरा से सर्जरी कराने के लिए मनाती है. लेकिन अभि उससे नाराज है तो वह उससे ठीक से बात तक नहीं करता.
जेल से फरार हो जाएगा कायरव
अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में नया मोड़ आएगा. जब कायरव जेल में से भागने का फैसला लेता है. वहीं जैसे ही यह बात बिरला फैमिली को पता चलती है कि कायरव जेल से भाग गया है, वे लोग गोयनका फैमिली पर तंज कसना शुरू कर देते हैं. महिमा तुरंत ही अक्षरा के मायके पहुंच जाती है और उनसे कायरव को बाहर निकालने की बात कहती है. कायरव के भागने पर अक्षरा भाई के लिए बहुत परेशान हो जाती है. अक्षू को परेशान देख अभिमन्यु किसी को फोन लगाता है. अब देखना ये है कि क्या अभि, परेशान होती अक्षरा की मदद करेगा?
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)