Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु को छोड़ सिर्फ सास से मिलेगी अक्षरा, कायरव की तलाश में महिमा चलेगी ये चाल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इन दिनों ये रिश्ता क्या....सीरियल में अक्षरा इंडिया आई हुई है लेकिन अभिमन्यु और उसके ससुराल वालों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु को छोड़ सिर्फ सास से मिलेगी अक्षरा, कायरव की तलाश में महिमा चलेगी ये चाल yeh rishta kya kehlata hai updates of 2 september 2022 episode akshara will meet manjari at birla house Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु को छोड़ सिर्फ सास से मिलेगी अक्षरा, कायरव की तलाश में महिमा चलेगी ये चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/695b8b52454137ab86e9b147cdb09bb51662123454454505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: स्टार प्लस का धमाकेदार और दमदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो की लीड किरदार अक्षरा अपने पुराने परिवार और लोगों से मिलने वाली है. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब अक्षरा और अभिमन्यु के मिलन का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हम आपको इस शो की लेटेस्ट अपडेट्स दे रहे हैं जिसमें अक्षरा अपने ससुराल जाएगी और सभी से मिलेगी.
अब तक आपने देखा कि कैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा को पार्थ और शेफाली का खोया हुआ बच्चा मिलता है. इस बच्चे को अभिमन्यु भी तलाश रहा होता है. अक्षू और अभि एक ही जगह हैं, लेकिन वो एक-दूसरे को देख भी नहीं पाते. हालांकि शो के अगले एपिसोड में शायद दोनों के बीच की ये दूरियां मिट जाएं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, अक्षरा, अभिमन्यु से मिलने उदयपुर जाती है और अपने ससुरालों से मिलने की कोशिश करती है. अक्षरा अभिमन्यु को बाइक पर देख लेती है, लेकिन वह उसे नहीं देखता. इस बीच वह ससुराल आकर मंजरी से मिलती और वहां से मायूस होकर लौट आएगी.
दूसरी और महिमा अक्षरा के भाई कायरव को ढूंढ निकालने का फैसला लेती है. वह कहती है कि कायरव गोनका तुम जहां कही भी हो मैं तुम्हें ढूंढ निकालूंगी.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में मंजरी मंदिर से वापस आती है तो उसके कपड़े और चेहरे पर कीचड़ लगा होता है. यह देखकर महिमा पूछती है कि ये सब कैसे हुआ? इसपर मंजरी बताती है कि मंदिर में अखिल और मिमी से बहस होने के बाद उन्होंने कार इतनी तेजी से वहां से निकाली थी कि उसपर कीचड़ गिर गया. यह सारी बातें अभिमन्यु सुन लेता है और बदला लेने का फैसला करता है. अब देखना ये है कि आखिर शो में अक्षरा और अभिमन्यु मिल पाते हैं नहीं ? या शो में बिरला और गोयनका परिवार की दुश्मनी खत्म होगी या नहीं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)