'29 साल के करियर में आप जैसी एक्ट्रेस नहीं मिली', जब 'ये रिश्ता क्या…' फेम इस एक्ट्रेस के शो छोड़ने पर फूट-फूटकर रोए थे राजन शाही
Shivangi Joshi as Naira: राजन शाही ने पोस्ट में लिखा था, 'इस इंडस्ट्री में मेरे 29 साल के करियर में आप जैसी होनहार एक्ट्रेस कभी नहीं मिली. शुक्रिया शिवांगी जोशी इस ग्रेटीट्यूड के लिए.
!['29 साल के करियर में आप जैसी एक्ट्रेस नहीं मिली', जब 'ये रिश्ता क्या…' फेम इस एक्ट्रेस के शो छोड़ने पर फूट-फूटकर रोए थे राजन शाही yeh rishta kya kehlata hai when shivangi joshi aka Naira was leaving the set of YRKKH rajan shahi gets emotional '29 साल के करियर में आप जैसी एक्ट्रेस नहीं मिली', जब 'ये रिश्ता क्या…' फेम इस एक्ट्रेस के शो छोड़ने पर फूट-फूटकर रोए थे राजन शाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/4e85f7fbf7ca5d04d8991f7b30063bc71710860292584618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हाल ही में लीड एक्टर्स को टर्मिनेट करने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल और इस शो के प्रोड्यूसर राजन शाही काफी सुर्खियों में आ गए हैं. राजन ने शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर कर दिया गया है. साथ ही इन दोनों की जगह नई कास्टिंग भी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा और प्रतीक्षा को उनके बिहेवियर की वजह से शो से बाहर निकाला गया है.
इस एक्ट्रेस के शो छोड़ने पर फूट-फूटकर रोए थे राजन शाही
राजन शाही के इस एक्शन से हर कोई हैरान रह गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीरियल में काम करने वाले कुछ सेलेब ऐसे भी हैं जिन्हें राजन ने खूब पसंद किया था. यहां तक कि उनकी विदाई के समय में वह इमोशनल भी हो गए थे. जी हां हम बात कर रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा बनकर लाखों लोगों के दिलों को जीतने वाली शिवांगी जोशी की...
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इस शो से जाते वक्त शिवांगी जोशी के लिए भी काफी इमोशनल मोमेंट था जब उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए अपनी आखिरी शूटिंग की थी. आखिरी दिन टीम ने शिवांगी जोशी के लिए केक मंगवाकर उनको विदा किया था. वहीं निर्माता राजन शाही ने एक्ट्रेस के लिए एक लंबा और इमोशनल नोट लिखा था.
'29 साल के करियर में आप जैसी एक्ट्रेस नहीं मिली'
राजन शाही ने पोस्ट में लिखा था, 'इस इंडस्ट्री में निर्देशक निर्माता के रूप में मेरे 29 साल के करियर में आप जैसी होनहार एक्ट्रेस कभी नहीं मिली. शुक्रिया शिवांगी जोशी इस ग्रेटीट्यूड के लिए. YRKKH की टीम यूनिट कास्ट और क्रू शुक्रिया. इतना प्रोफेशन, हार्डवर्किंग टैलेंट और सबसे बड़ी बात इतनी अच्छी इंसान. अपने 29 साल के करियर में मैंने एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के तौर पर ऐसा इंसान नहीं देखा.'
View this post on Instagram
पोस्ट में आगे राजन ने लिखा- 'आशा है कि हर प्रोडक्शन हाउस, मेकर और चैनल इतना लकी हो कि तुम संग काम कर सके. तुम हमेशा चैनल, मेकर्स के साथ पहले दिन से मजबूती के साथ खड़ी रही. सेट पर अपने आखिरी दिन तक ऐसे ही जुटी रहीं.' बता दें कि शिवांगी जोशी की विदाई में पूरी यूनिट रो पड़ी थी. एक्ट्रेस के जाने पर राजन शाही ने लिखा था कि पहली बार वह अपनी यूनिट के सामने रो पड़े थे.
यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता...' से लीड एक्टर्स को बाहर निकालने पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)