स्टार प्लस का सबसे मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 9 साल से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. इन दिनों ये सीरियल टीआरपी चार्ट में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस से टॉप 5 में बना हुआ है. शो के मेकर्स भी टीआरपी को भुनाने का कोई मौका हाथ से नहीं देना चाहते, इसलिए शो में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 2 साल का लीप लाने वाले हैं. इस ट्विस्ट के जरिए ना सिर्फ शो की कहानी को बदल दिया जाएगा, बल्कि शो की स्टार कास्ट में नए किरदारों की एंट्री भी होगी.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के इतिहास के सबसे कामयाब सीरियल्स में से एक है. इस शो के अबतक 2650 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट किए जा चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब शो में उदयपुर की जगह मुंबई शहर को पहली बार कहानी का हिस्सा बनाया जाएगा. शो की कहानी को मुंबई में ले जाने के लिए ही नए किरदारों की एंट्री करवाई जा रही है.
वैसे भी इस शो में हमेशा एंटरटेनमेंट, रोमांस और ड्रामा जमकर देखने को मिलता है. इसके साथ ही सीरियल में समाज से जुड़े हुए मुद्दों की भी बात की जा सकती है. हाल ही में सीरियल में महिलाओं के सामने आने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया था.