Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: खतरे में पड़ेगी अक्षरा के सुहाग अभिमन्यु की जान, आरोही लेगी सौतली बहन से बदला
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जब अभिमन्यु का कार एक्सिडेंट होगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस के दूसरे सबसे हिटे सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस समय दोनों बहनों में वर्ल्ड वॉर छिड़ गया है. शो में एक तरफ अभिमन्यु (Abhimanyu Birla) के हाथ की नस डैमेज हो चुकी है. उसे सर्जन बताते हैं कि नस के डैमेज होने से वह कभी सर्जरी नहीं कर सकता है. इससे वह बुरी तरह टूट जाता है. दूसरी ओर अक्षरा (Akshara) की बहन आरोही बहन से अपनी बेइज्जती का बदला लेने की प्लानिंग बना रही है. शो में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, आरोही (Arohi), बहन अक्षरा से बदला लेने की ठान लेगी. वहीं अभिमन्यु की जान खतरे में पड़ जाएगी.
ये रिश्ता क्या.....शो में अब लगातार नये ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर इस शो मेंहर हफ्ते नये मोड़ आ रहे हैं. बीते दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि आरोही (Karishma Sawant) डॉक्टर बनने के लिये नये हथकंडे अपना रही है. उसके इरादें बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं. वह करियर शुरू करने रूद्र का सहारा लेती है और अभिमन्यु को नीचा दिखाने का प्लान बनाती है. अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरोही, अक्षरा और अभिमन्यु की बातों को याद करेगी, करियर बर्बाद होने के लिए उनको जिममेदार ठहराएगी. वहीं वह दोनों से बदला लेने नई चाल चलेगी.
View this post on Instagram
दूसरी ओर, अभिमन्यु को जैसे ही डॉक्टर कहेंगे कि वह अब सर्जरी नहीं कर पाएगा, उसका दिल टूट जाता है. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ता. वह अपने पुराने दिनों को याद करने लगता है और हाथ की तरफ देखना शुरू कर देता है. अक्षरा भी अभि के लिए परेशान होती है.
अभिमन्यु, अक्षरा से अपने हाथ की परेशानी छुपाने की कोशिश करता है लेकिन डॉक्टर उसे सब सच बता देते हैं. अक्षरा भी अभि के लिए बुरी तरह से परेशान हो जाती है और अपने ऑडिशन पर भी नहीं जाती. अब अभिमन्यु जो कि हाथ दर्द से परेशान है और डॉक्टर ने उसे ड्राइव करने से मना किया है, वह कार लेकर निकल पड़ता है. शो के अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, रास्ते में ही अभिमन्यु का हाथ काम करना बंद कर देता है, जिससे वह ड्राइविंग पर कंट्रोल नहीं कर पाता और बैलेंस खो देता है। तभी सामने से आ रही कार से अभिमन्यु की टक्कर हो जाती है.
View this post on Instagram
ये रिश्ता के अगले एपिसोड में देखाना होगा कि, क्या अक्षरा का सुहाग खतरे में पड़ जाएगा? क्या अभी को गंभीर चोट आएंगी? वहीं आरोही क्या चाल चलेगी ? और कैसे परिवार आरोही को सही रास्ते पर लेकर आएगा?
Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

