Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: स्टार प्लस के सबसे धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों नया ट्रैक चल रहा है. शो में अक्षरा मॉरिशस से वापस इंडिया लौट आई है. उसे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए जयपुर आना पड़ा. इस बीच अभिमन्यु को भी अक्षरा के आने की खबर लग चुकी है. वह दिल में नफरत लिए अक्षू के आने का इंतजार कर ही रहा है. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में बरसों बाद अक्षरा और अभिमन्यु आमने-सामने आने वाले हैं. ये रिश्ता में.....अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के रास्ते एक बार फिर मिलेंगे. लेटेस्ट एपिसोड में एक बच्चा दोनों का रियूनियन करवाने का कारण बनेगा.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब तक आपने देखा कि माया के लिए अक्षरा इंडिया वापस तो आ गई है लेकिन वह अभिमन्यु से मिलने से डरती है. इधर अभिमन्यु को अक्षरा के देश वापस लौटने की कोई खुशी नहीं है. वो सिर्फ उसे नीचा दिखाने और बदला लेने के लिए उसका इंतजार कर रहा है. फिलहाल शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है जिसमें अभिमन्यु अपने साथ मंदिर लाए हुए भतीजे शिवांश की तलाश करता है. वह उसे कहीं नहीं मिलता. अभि काफी परेशान हो जाता है और उसके बारे में मंदिर में मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगता है.
इधर अक्षरा उस बेबी को गोद में उठाकर खिलाने लगती है. वह पूछती है ये किसका बच्चा है तभी अभिमन्यु उसे देख लेता है. अक्षरा को सामने देखते ही अभि के होश उड़ जाते हैं. अब देखना ये है कि आखिर इतने सालों बाद एक-दूसरे से मिलने वाले इस रोमांटिक कपल का पहला रिएक्शन क्या होगा?
ये रिश्ता....की आगे की कहानी में अक्षरा और अभि एक-दूसरे से बात करते में बचते दिखेंगे. क्योंकि अक्षरा को डॉ कुणाल खेरा ने अभिन्यु से बात करने, मिलने को लेकर मना किया हुआ है. खेरा ने ही अक्षरा को माया की आवाज बनकर गाने को मजबूर किया था. अभि की सर्जरी के लिए वह कुणाल खेरा की शर्त मानकर अपने पति से दूर चली जाती है. देखते हैं इतने सालों बाद मिलने पर दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर होती हैं या नहीं ?
Anupamaa Spoiler: बाप बनते ही गायब हुआ किंजल का पति तोषू, अनुपमा में खड़ी होगी अब एक नई मुसीबत