Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी बिछड़ने के बाद मिलने का नाम ही नहीं ले रही है. शो मेकर्स लगातार अभि और अक्षू को मिलन दिखाने में देरी कर रहे हैं. इधर फैंस की झुंझलाहट भी बढ़ती जा रही है. इस बीच प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया ट्विस्ट ला दिया गया है. अब अक्षरा और अभिमन्यु के माया के हटने के बाद ही मिल पाएंगे. शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अभिमन्यु को माया पर शक हो गया है. वो अपनी अक्षू की आवाज पहचानकर उसकी तलाश में निकल पड़ा है.
शो में होगा जबरदस्त ड्रामा
अब तक आपने देखा कि कैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा और अभि बार-बार एक-दूसरे के करीब आकर भी मिल नहीं पाते. एक साल बाद अपने देश और ससुराल लौटी अक्षरा, पति से मिलने को तरस रही है, लेकिन हालात उसे मिलने नहीं दे रहे. पिछले एपिसोड में अभि ने रेडियो और मोबाइल पर अक्षरा की आवाज सुन ली है. वह उस आवाज को पहचान भी चुका है. ऐसे में वह अक्षरा की तालाश में निकल पड़ता है लेकिन इस आवाज की मालकिन माया निकलती है. माया और डॉ कुणाल खेरा को अभिमन्यु पहले से जानता है. ऐसे में वह माया से मिलता है और उससे सवाल पूछता है, "तुम्हारी आवाज अब इतनी अलग क्यों लग रही है? एक सिंगर को मैं जानता हूं वो आवाज तु्म्हारी नहीं थी. "
माया के होश उड़ा देगा अभिमन्यु
अभिमन्यु की बात सुनते ही माया के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वो परेशान हो जाती है. अब देखना ये है कि क्या अभि, अक्षरा की तलाश करते-करते माया की असलियत सबके सामने लेकर आ पाएगा? क्या अक्षरा को उसकी अपनी आवाज की असली पहचान मिल पाएगी? इतना ही नहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर अभिमन्यु का भयानक एक्सीडेंट होगा और मौके पर अक्षरा उसकी जान बचाने पहुंच जाएगी.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में महिमा अक्षरा के भाई कायरव का इंतजार कर रही है. कायरव देश लौट भी आया तो बिरला परिवार उसे माफ नहीं करेगा. ऐसे में अभि और अक्षरा के बीच की दूरियां भी कम नहीं होंगी. अब देखना ये है कि आखिर शो में अक्षरा और अभिमन्यु मिल पाते हैं नहीं ? या शो में बिरला और गोयनका परिवार की दुश्मनी खत्म होगी या नहीं?