Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा अभिमन्यु, गोयनका हाउस में कायरव की वापसी से मचेगा बवाल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु और अक्षरा एक साल बिछड़ने के बाद आखिर मिल ही गए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिमन्यु, अक्षरा को गुंडों से बचाता दिखेगा.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा अभिमन्यु, गोयनका हाउस में कायरव की वापसी से मचेगा बवाल yeh rishta kya kehlata hai written updates abhimanyu will save akshara from snachers kairav returns home Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा अभिमन्यु, गोयनका हाउस में कायरव की वापसी से मचेगा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/d317f6fc868acc48b8ed44a051371ef61663415833198505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु को एक साल बाद मिलते हुए दिखाया जा रहा है. शो की टीआरपी डूबती देख मेकर्स ने ये रिश्ता में....लीप लिया था. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिमन्यु और अक्षरा दोनों बिछड़ने के बाद आमने-सामने होंगे.
अब तक आपने देखा कि कैसे अभिमन्यु गणेश उत्सव में माया को बुलाता और अक्षरा उसे मिल जाती है. यहां अभि और अक्षरा एक-दूसरे को देखते ही रह जाते हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट प्रोमो में गोयनका हाउस में सब लोग अक्षरा और कायरव को याद करेंगे तभी कायरव वहां पहुंच जाएगा और पूरे परिवार से मिलेगा. इस दौरान परिवार लोग काफी इमोशनल नजर आएंगे. तभी अक्षरा सड़क पर कहीं जा रही होगी तो उसे गुंडे उससे छीना-झपटी करेंगे. यहां अक्षरा को बचाने अभिमन्यु आ जाएगा. अब देखना ये है कि क्या अभिमन्यु के मन में अभी भी अक्षरा के लिए प्यार बाकी है? क्या दोनों नफरत भुलाकर फिर से एक हो जाएंगे?
इससे पहले शो में दिखाया गया था कि, गणेश उत्सव के दौरान अक्षरा और अभिमन्यु मिल जाते हैं. यहांअक्षरा, अभि से 24 घंटे का समय मांगती है. मंजरी भी अभि से अक्षरा को एक मौका और देने को कहती है. देखते हैं कि आगे अभिमन्यु और अक्षरा के रिश्ते में क्या नया मोड़ आता है?
View this post on Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता के लेटेस्ट ट्रैक में अभिमन्यु और अक्षरा के बीच सुलह हो जाएगी. दोनों फिर से एक हो जाएंगे और दोनों अपनी नई फैमिली भी शुरू करेंगे. हालांकि दोनों की जिंदगी में सबसे बड़ा तूफान तब आएगा जब महिमा कायरव से अपनी बेटी की मौत का बदला लेगी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)