Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: घायल अभिमन्यु से मिलने अस्पताल जाएगी अक्षरा, लेकिन मंजरी की ये बातें सुन पीछे खींच लेगी कदम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इन दिनों ये रिश्ता क्या....सीरियल में अक्षरा इंडिया आई हुई है लेकिन वह हर बार अभिमन्यु से मिल नहीं पाती. दोनों के बीद हमेशा कोई न कोई आ ही जाता है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: घायल अभिमन्यु से मिलने अस्पताल जाएगी अक्षरा, लेकिन मंजरी की ये बातें सुन पीछे खींच लेगी कदम yeh rishta kya kehlata hai written updates akshara will go hospital to meet abhimanyu what will happen next Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: घायल अभिमन्यु से मिलने अस्पताल जाएगी अक्षरा, लेकिन मंजरी की ये बातें सुन पीछे खींच लेगी कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/ba78ecb4530f80103b5231c00af095051662807975771505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु और अक्षरा का मिलना मुश्किल होता जा रहा है. दोनों जब भी मिलने वाले होते है कोई न कोई दीवार बनकर बीच में आ जाता है. शो में एक बार फिर अभिमन्यु मौत के मुंह में पहुंच गया है और अक्षरा ने खुद उसका एक्सीडेंट होते देखा है.
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब अक्षरा, अभिमन्यु से मिलने अस्पताल जाएगी. वो अपने पहले प्यार को इस हाल में अकेला नहीं छोड़ना चाहती लेकिन उसके सामने एक नई मुसीबत आने वाली है. हम आपको इस शो की लेटेस्ट अपडेट्स दे रहे हैं जिसमें अक्षरा को मंजरी के मुंह से कुछ बातें सुनकर बहुत बड़ा झटका लगेगा.
अब तक आपने देखा कि कैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा और अभिमन्यु दोनों के रास्ते बार-बार मिलकर भी अलग हो जाते हैं. अभि, माया की आवाज के पीछे जाता है और उसका सच सामने लाने की कोशिश करता है. लेकिन तभी अभिमन्यु का एक्सीडेंट हो जाता है और वो अब एक बार फिर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. शो में एक नया ट्विस्ट आया है जब अक्षरा को ये पता चलेगा कि अभिमन्यु के दिल में उसके लिए प्यार खत्म हो गया है.
शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, अक्षरा, अभिमन्यु से मिलने हॉस्पिटल जाती है और अपने ससुरालों की बातें सुन लेती है. यहां मंजरी और महिमा दोनों बातें कर रही होती हैं कि अभिमन्यु, अब अक्षरा से सिर्फ नफरत करता है. वह किसी भी हाल में अक्षरा को देखेगा तक नहीं. मंजरी की बातें सुनकर अक्षरा को बहुत बड़ा झटका लगता है और वो मायूस हो जाती है.
View this post on Instagram
बिरला परिवार की बातें सुन अक्षरा की अभि से मिलने की खुशी और एक्साइटमेंट धुआं हो जाएगी. वह माया के शो के बाद तुरंत मॉरीशस लौटने का फैसला लेगी लेकिन ये रिश्ता में ट्विस्ट आया तो शायद अभि उसे तलाश करता उसके सामने आ ही जाएगा. बहरहाल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में अब देखना ये है कि आखिर अक्षरा और अभिमन्यु मिल पाते हैं नहीं ? या अभि के दिल में अपने लिए नफरत देख अक्षरा वापस विदेश लौट जाएगी?
ये भी पढ़ें-
अपनी इस एक गलती से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अंगूरी भाभी....लोगों को दी लालच न करने की सीख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)