Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 July, Episode: टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों डॉक्टर अभिमन्यु हेल्थ प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं. उनकी पत्नी अक्षरा, पति को अपाहिज होता देख परेशान है. शो में अभिमन्यु का किरदार अभिनेता हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) निभा रहे हैं वहीं अक्षरा के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड के जानकारी हम आपने पाठकों दे रहे हैं. डॉक्टर के मुताबिक अभिमन्यु हाथ की नस डैमेज होने के कारण हमेशा के लिए अपाहिज हो सकता है. उसकी इलाज एक गुमनाम सर्जन ही कर सकता है. अक्षरा उसी सर्जन की तलाश करने की ठान लेती है. आइए जानते हैं कि शो के अगले एपिसोड में आखिर क्या होने वाला है?
बीते दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि डॉक्टर आनंद, अभिमन्यु की सर्जरी के लिए एक डॉक्टर के बारे में बताते हैं, लेकिन वह यह भी बताते हैं कि उस डॉक्टर गुमनाम जिंदगी जी रहा है. उसने सर्जरी करना छोड़ दिया है. अभिमन्यु अपने इलाज की उम्मीद खो देता है लेकिन अक्षरा इस डॉक्टर को तलाश करने की सोच लेती है. अक्षरा फैसला लेती है कि वह अभिमन्यु के लिए डॉक्टर ढूंढकर रहेगी. लेकिन डेली सोप में चीजें इतनी आसान कहां होती हैं भला? शो के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि आरोही डॉक्टर को ढूंढने निकलेगी अक्षरा के सब काम चौपट कर देगी.
ये रिश्ता के लेटेस्ट एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode) अक्षरा और अभि के बीच रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं. फिर अक्षरा को कहीं से डॉक्टर कुणाल खेरा का पता चल जाता है और वह उन्हें ढूंढने के लिए निकल पड़ती है. वह कार से जा रही होती है तभी वहां आरोही आ जाती है. आरोही, अक्षू से पूछती है कि वह जल्दबाजी में कहां जा रही है? इस पर अक्षरा उससे बहाना बना देती है कि वह गुरु जी के पास जा रही है. आरोही, अक्षरा के हाथ में मेडिकल फाइल देख लेगी. और सच का पता लगाने वह अक्षरा का पीछा करेगी. अब ये तो शो के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा कि आखिर आरोही. अक्षरा का पीछा कर क्या काम बिगाड़ेगी?
आरोही इससे पहले भी अक्षरा की सिंगिंग कॉम्पिटिशन में काफी बेइज्जती करवा चुकी है. हॉस्पिटल से सस्पेंड होने के बाद आरोही ने ठान लिया था कि वह अक्षरा और अभिमन्यु का ब्रेकअप करवाकर रहेगी. देखते हैं आरोही अब आगे कौनसी नई चाल चलती है?