Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 July Episode: टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु (Abhimanyu Birla) और अक्षरा (Akshara)के बीच हेल्थ इशू को लेकर दूरियां आ गई हैं. लेकिन अक्षरा पति की सलामती और उसे ठीक करने मिशन में जुट गई है. अक्षरा, पति के लिए डॉक्टर को किसी भी सूरत में ढूंढ लाना चाहती हैं. शो में अभिमन्यु का किरदार अभिनेता हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) निभा रहे हैं वहीं अक्षरा के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड के जानकारी हम आपने पाठकों दे रहे हैं. अगले एपिसोड में अक्षरा का जन्मदिन है. साथ ही शो में जल्द ही एक नये किरदार की एंट्री होने वाली है. लेकिन ये कौन है और कहां ये आया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं.
बीते दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में दिखाया गया कि अक्षरा अभिमन्यु की सर्जरी के लिए एक गुमनाम डॉक्टर की तलाश कर रही है. वह चाहती है कि अभि ठीक हो जाए. वह अभि के लिए इतनी परेशान है कि अपना करियर, अपने सपने सब भूल बैठी है. इधर शो में अभिमन्यु अपने इलाज को भूल अक्षरा को खुश करने में लगा है. दोनों कपल की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब भाती है.
अब शो के लेटेस्ट प्रोमो (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo) में अक्षरा का जन्मदिन दिखाया गया है. इसके लिए परिवार के लोग काफी खुश हैं. साथ ही अभिमन्यु ने अपनी लेडी लव के लिए खास सरप्राइज प्लान किया है. उसने म्यूजिक लव अक्षरा के लिए गिटार बजाना सीखा है. ये अजीब बात है कि हाथ दर्द से परेशान अभि गिटार बजाना सीख रहा है. खैर डेली सोप में कुछ भी हो सकता है.
ये रिश्ता के लेटेस्ट एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode) अक्षरा डॉक्टर का पता लगाने और दुआं मांगने दरगाह जाएगी. अभि उसका घर पर इंतजार करता रहेगा. दरगाह पर ही कार से उतरते एक शख्स की एंट्री दिखाई गई है. शो में जल्द ही एक किरदार को दिखाया जाएगा. ये कोई खास शख्स ही है जिसकी एंट्री को लेकर इतना सस्पेंस क्रिएट किया जा रहा है. बहरहाल अब ये तो शो के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा कि आखिर अक्षरा की मदद करने ये कौन आया ? क्या कोई खास या अक्षरा का अतीत है?