Deepesh Bhan Throwback Video: बीते महीने में मशहूर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम मलखान यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में भाभी जी घर पर हैं शो में दीपेश के तमाम सहयोगी अब भी उनकी यादों से उभर नहीं पा रहे हैं. हाल ही में इस कॉमेडी शो में हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश एच त्रिपाठी (Yogesh H Tripathi) ने दीपेश भान के एक थ्रोबैक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने दिल को छू जाने वाली बात कही है.
सामने आया दीपेश भान का थ्रोबैक वीडियो
गौरतलब है कि 22 जुलाई को दीपेश भान की अचानक से हुई मौत के बाद हर कोई काफी हैरान हुआ. ब्रैन हेमरेज होने की वजह से दुनिया छोड़ने वाले दीपेश के मलखान के रोल को कोई नहीं भूला सकता. इस बीच भाभी जी घर पर हैं फेम योगेश एच त्रिपाठी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आपको योगेश एच त्रिपाठी यानी हप्पू सिंह, दीपेश भान और एक्ट्रेस सौम्या टंडन दिखाई देंगे. ये वीडियो भाभी जी घर पर हैं शो का एक पुराना वीडियो है, जिसमें हप्पू सिंह पुलिस कमिश्वर के रोल में दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में योगेश ने लिखा है कि पुरानी यादें. बता दें कि योगेश और दीपेश ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर भाभी जी घर पर हैं को काफी हिट कराया.
सौम्या टंडन ने दी ये प्रतिक्रिया
योगेश त्रिपाठी (Yogesh H Tripathi) की ओर से शेयर किए इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. हर कोई दीपेश भान (Deepesh Bhan) को याद कर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो में अनीता भाभी का किरदार अदा करने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने योगेश त्रिपाठी के इस वीडियो पर कमेंट किया है. सौम्या ने लिखा है कि क्या मजेदार सीन्स किए थे हमने. यकीनन दीपेश भान के इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी जरूर पिघल जाएगा.
Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की
Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...