टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का छोटे पर्दे पर रीमेक बनाने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'प्यार तो होना ही था' के एक्टर बिजॉय आनंद एकता कपूर नए शो में अमिताभ बच्चन का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे.


अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट में एकता के शो को लेकर नया दावा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नई एक्ट्रेस योगिता बिहानी एकता के अपकमिंग सीरियल में काजोल का किरदार निभाएंगे. इससे पहले दावा किया जा रहा था कि 'कुछ रंग प्यार के' की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को काजोल का किरदार दिया जाएगा. लेकिन योगिता को 'दिल ही तो है' से मिली पॉपुलेरिटी के बाद उन्होंने काजोल का किरदार ऑफर किया गया है.


योगिता से जुड़ी हुई एक रोचक जानकारी ये है कि वह सलमान खान के सोनी टीवी पर आ रहे शो 'दस का दम' के प्रोमो का हिस्सा भी बन चुकी हैं.

एकता कपूर ने हाल ही में एक ट्वीट करके लिखा, ''सालों के बाद एक फैमिली टीवी सीरियल. पिछले लंबे समय से सिर्फ लव स्टोरी ही की हैं. यह शो सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा.'' एकता ने ट्वीट में ही बताया है कि यह एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें परिवार ना सिर्फ साथ रहता है, बल्कि एक-दूसरे को स्वीकार भी करे.


हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आईं थी कि एकता कपूर जल्द ही मशहूर टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी अवतार लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.