Armaan-Kritika Son Zaid: अरमान मलिक के बेटे जैद की ऑपरेशन के बाद आई रिपोर्ट, कृतिका मलिक बोलीं- अभी भी इसको स्वेलिंग...
Armaan-Kritika Son Zaid Operation: लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका मलिक ने बताया है कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने उनके बेटे जैद की रिपोर्ट भेज दी है. जिसमें डॉक्टर ने बताया है कि जैद को यह जन्मजात से था.

Armaan Malik News: बेहद पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी हर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर करते हैं. वह और उनकी दोनों वाइफ अक्सर अपने वीडियो के जरिये अपनी डेली एक्टिविटिज सहित अपनी लाइफ की हर अपडेट को फैंस को बताते हैं. इसी के साथ अरमान अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में कृतिका मलिक एक प्यारे से बेटे जैद की मां बनी थी. लेकिन आंतों में इंफेक्शन होने की वजह से कृतिका मलिक के बेटे जैद का ऑपरेशन किया गया था. जैद उस समय लगातार उल्टियां कर रहा था. डॉक्टरों ने बताया था कि उसके आंतों में इन्फेक्शन हो गया है जैद की आंतें फंस गई थी. उस दौरान अरमान अपनी दोनों पत्नियों को संभालते हुए नजर आए थे.
अरमान मलिक के बेटे जैद के ऑपरेशन के बाद आई रिपोर्ट
अब लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका मलिक ने अपने फैंस को अपडेट दी है कि डॉक्टर्स ने उनके बेटे जैद की रिपोर्ट भेज दी है. जिसमें डॉक्टर्स ने बताया है कि जैद को यह परेशानी जन्मजात से थी. कृतिका ने बताया कि उनको यह सब सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो गए. कृतिका ने कहा कि सही समय पर हमें जैद के बारे में ये चीज पता चल गई. वरना बाद में बहुत दिक्कत हो जाती. उन्होनें बताया कि जैद को ऑपरेशन के बाद यानि कि 31 जुलाई से अभी तक एक भी बार शावर नहीं कराया है.
कृतिका जल्द ही जैद को जल्द लेकर जाएंगी डॉक्टर के पास
व्लॉग में कृतिका मलिक ने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद उनको वही टाइम याद आ गया जब वह 4 से 5 दिनों तक हॉस्पिटल में थी. जैद को अभी भी स्वेलिंग है और हम सब मिलकर जैद का बहुत ख्याल रख रहे हैं.
कृतिका आगे कहती हैं कि वह डॉक्टर के पास जल्द ही जैद को लेकर जाएंगी. जैद के टाकों को भी कटवाना है.
यह भी पढ़ें: KBC 15: बदलेगी लाइफ लाइन, बदलेगा अमिताभ बच्चन का लुक...जानें इस बार KBC 15 में क्या होगा नया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
