Armaan-Kritika Son Zaid Operation: अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर यूट्यूबर हैं. वे अक्सर अपने वीडियो के जरिये अपनी डेली एक्टिविटिज सहित अपनी लाइफ के हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करते हैं. अरमान अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उनकी दोनों पत्नियों ने बच्चों को जन्म दिया था. पहले से एक बेटे की मां पायल मलिक ने ट्विंस बच्चों को जन्म दिया था जबकि कृतिका मलिक एक प्यारे से बेटे जैद की मां बनी थी.हालांकि जब से अरमान मलिक के तीनों बच्चों का जन्म हुआ है तब से उनके ये न्यू बॉर्न बेबीज लगातार बीमार हो रहे हैं. अब लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक ने बताया है कि उनके और कृतिका मलिक के बेटे जैद का ऑपरेशन किया गया है.


अरमान-कृतिका के बेटे जैद को हुआ इन्फेक्शन
व्लॉग की शुरुआत में अरमान और कृतिका अपने बेटे जैद के साथ अस्पताल में नजर आते हैं. नन्हे से जैद के हाथ में ड्रिप लगी हुई नजर आती है वहीं कृतिका रोते हुए कहती हैं कि काश ये बोल पाता तो अपनी तकलीफ बता पाता. अरमान कहते हैं कि जैद लगातार उल्टियां कर रहा था इसके बाद वे उसे अस्पताल ले आए. यहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके आंतों में इन्फेक्शन हो गया है. अरमान बताते हैं कि जैद की आंतें फंस गई हैं.


इसके बाद यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल भी रोते हुए कहती हैं कि जैद के ऑपरेशन में दो घंटे लगेंगे और डॉक्टर ने बोला है कि वो सीरियस है. वहीं अरमान कहते हैं कि पता नहीं अचानक इसे क्या हो गया है. हम सबके हाथ-पैर कांप रहे हैं. पायल कहती हैं कि घर में किसी को कुछ हो जाए लेकिन बच्चों को कुछ नहीं होना चाहिए. इस दौरान अरमान अपनी दोनों पत्नियों को संभालते हुए नजर आते हैं.


अरमान-कृतिका के बेटे जैद की आंतों में फंसी आंते
इसके बाद अरमान और कृतिका के बेटे को ऑपरेशन थिएटर ले जाया जाता है. वहीं ओटी के बाहर बैठे अरमान बताते हैं कि डॉक्टरों ने बताया है कि ये इंफेक्शन बहुत जल्दी होता है. इसके बाद कृतिका मलिक बताती हैं कि ये 2 महीने से 6 महीने तक के बच्चों में इंफेक्शन होता है इसमें आंतें एक-दूसरे में फंस जाती हैं और फिर सूजन आ जाती है. कृतिका आगे कहती हैं कि डॉक्टर पहले जैद को अच्छे से चेक करेंगे और अगर देखेंगे कि ज्यादा प्रॉब्लम है तो वे ऑपरेशन ही करेंगे.



जैद का ऑपरेशन रहा सक्सेफुल
इसके बाद कृतिका बताती हैं कि जैद का ऑपरेशन हो गया है उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और डॉक्टरों ने बोला है कि दो दिन के लिए उससे बिल्कुल भी नहीं मिल सकते हैं. वहीं अरमान बताते हैं कि जैद अब दो दिन तक बिना कुछ खाए-पिये रहेगा और इंजेक्शन के जरिए ही उसे कुछ दिया जाएगा. इसके बाद अरमान कहते हैं कि जैद का ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया है. अरमान अपने व्लॉग के लास्ट में फैंस से कहते हैं कि आप भी दुआ कीजिए कि हमारा बच्चा जल्द से ठीक हो जाए.


ये भी पढ़ें: -अस्पताल में एडमिट हुईं 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा, डायरिया और फूड एलर्जी के चलते बिगड़ी तबियत