दूसरी बार पिता बने यूट्यूबर अरमान मलिक, सामने आई कृतिका मलिक के बेटे की फोटो
Armaan Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक फाइनली दूसरे बच्चे के पिता बन गए हैं. अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी तस्वीर फिलहाल सामने आई है.
Armaan Malik-Kritika Malik Baby: इंडिया के मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. पिछले कुछ समय से अरमान का नाम उनकी दोनों वाइफ पायल मलिक और कृतिक मलिक की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इस बीच अब यूट्यूबर अरमान मलिक के घर किलकारी गूंज गई है, क्योंकि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर दी है. साथ ही अब अरमान और कृतिका के इस पहले बच्चे की तस्वीर भी सामने आई है.
सामने आई अरमान और कृतिक के बच्चे के पहली फोटो
सोशल मीडिया के मशहूर इन्फ्लुएंसर में शुमार लखन अर्जुन रावत ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. ये फोटो अरमान मलिक और अर्जुन के बीच चली वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट है. अर्जुन की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर में यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिक मलिक के न्यू बॉर्न बेबी की झलक दिखाई दे रही है. हालांकि अरमान ने अपने हाथ से बच्चे का चेहरा छुपा रखा है. अर्जुन ने अरमान और कृतिका को बधाई भी दी है.
सोशल मीडिया पर अरमान और कृतिका के न्यू बॉर्न बेबी की ये लेटेस्ट तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी को पेरेंट्स बनने पर ढ़ेर सारी बधाईंयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
तीन मिसकैरेज के बाद मां बनीं कृतिका
यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने वीडियो में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक तीन बार मिसकैरेज के बुरे अनुभव से गुजर चुकी हैं. लेकिन अब अपने पहले बच्चे को जन्म देने के साथ ही कृतिका का मां बनने का सपना साकार हो गया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कृतिका के मां बनने की खबर शेयर कर अरमान ने लिखा है कि 'फाइनली गोलू मां बन गई है, आप लोग गेस करें बेटा है या बेटी.' जानकारी के लिए बता दें कि कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है.
यह भी पढ़ें-कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात