यूट्यूबर Armaan Malik के पास मां के इलाज के लिए भी नहीं थे पैसे, आठ साल करनी पड़ी थी मजदूरी
Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में अरमान ने खुलासा किया था कि उन्हें 8 साल मजदूरी करनी पड़ी थी.
![यूट्यूबर Armaan Malik के पास मां के इलाज के लिए भी नहीं थे पैसे, आठ साल करनी पड़ी थी मजदूरी YouTuber Armaan Malik did not even have money for his mother treatment had to work as a laborer for eight years यूट्यूबर Armaan Malik के पास मां के इलाज के लिए भी नहीं थे पैसे, आठ साल करनी पड़ी थी मजदूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/a44f4a3c5a3908bddedfbe46221007b81686632368864209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Youtuber Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पहले से एक बेटे चीकू के पिता अरमान के घर में हाल ही में किलकारी गूंजी थी. जहां उनकी पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया. फिलहाल एक्टर और सिंगर अरमान मलिक इन दिनों अपने नन्हे-मुन्नों के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं. वहीं अरमान ने कुछ टाइम पहले एक वीडियो में अपनी फैमिली और लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे.
अरमान मलिक ने 8 साल तक क्यों की थी मजदूरी
अरमान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने आठ साल तक मजदूरी की थी. ऐसा करने के पीछे की कहानी भी उन्होने बताई थी. अरमान ने बताया था कि वे हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और जब वे छोटे थे तो उनका स्कूल जाने का मन नहीं करता था. घर वाले उन्हें स्कूल के लिए भेजते थे लेकिन वह स्कूल जाने की बजाय खेलते कूदते रहते थे और दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के टाइम पर घर आ जाते थे.
हालांकि उनकी स्कूल ना जाने की ये चोरी ज्यादा दिन नहीं चली, दरअसल पड़ोस की एक लड़की ने सारी बात उनकी मां को जाकर बता दी थी. इसके बाद अरमान मलिक की शामत आ गई थी. उनके पिता ने ना केवल उनकी खूब पिटाई की थी बल्कि आठ सालों तक उनसे मजदूरी भी करवाई थी.
View this post on Instagram
अरमान मलिक के पास मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे
अरमान ने ये भी खुलासा किया था कि उनके पिता की कुछ समय बाद ज्यादा शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी. वहीं उनकी मां भी कैंसर की वजह से चल बसी थीं. अरमान ने बताया था कि उनके पास मां के इलाज के लिए पैसे नहीं थे और रिश्तेदारों ने भी उनकी मदद नहीं की थी.
अरमान ने पायल और कृतिका से की है शादी
मां की मौत के बाद अरमान हरियाणा को छोड़कर दिल्ली आ गए थे और नौकरी शुरू कर दी थी. इसी दौरान अरमान की मुलाकात पायल से हुई थी और कुछ टाइम बाद अरमान और पायल ने घर से भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद अरमान ने कृतिका से शादी की थी. हालांकि कृतिका से शादी करने के फैसले को जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी पायल को बताया था तो इनकी लाइफ काफी टेंशन शुरू हो गई थी लेकिन बाद सब ठीक हो गया था. आज पायल और कृतिका एक साथ एक छत के नीचे खुशी-खुशी रहती हैं.
BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)