यू्ट्यूबर Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका ने दिया बेटी को जन्म! खुशी से झूमा परिवार
Armaan Malik Wife Kritika Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक ने एक लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि उनकी वाइफ कृतिका मलिक ने एक बेटी को जन्म दिया है. जानें इस बारे में.
Armaan Malik Wife Kritika Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) प्रेग्नेंट हैं. अरमान मलिक ने एक लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका की मां को खुशखबरी दी कि उनके घर में एक नन्ही परी आई है, जिसके बाद उनका परिवार खुशी से झूम गया. चलिए जानते हैं क्या है माजरा.
दरअसल, हुआ यूं कि कृतिका मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई तो अरमान उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए और उन्हें एडमिट करा दिया. वह हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए ही एडमिट हुईं, लेकिन रिपोर्ट्स आने के बाद डिलीवरी को थोड़ा और टाल दिया गया. कृतिका से मिलने तो अस्पताल के बाहर कुछ लोग भी पहुंच गए थे, लेकिन अरमान ने उनसे अस्पताल का माहौल न बिगाड़ने की गुजारिश की.
कृतिका मलिक ने बेटी को दिया जन्म!
अरमान मलिक अपनी वाइफ कृतिका मलिक के साथ घर पहुंचे और उन्होंने अपनी सास यानी कृतिका की मां के साथ प्रैंक किया. अरमान ने कहा कि कृतिका ने एक बेटी को जन्म दिया. ये खबर सुनकर उनकी मां और बहन बहुत खुश हुए. वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. यहां तक कि वह उनसे मिलने के लिए घर भी आने वाले थे. हालांकि, बाद में उन्होंने सच बता दिया. अरमान मलिक ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब हैंडल पर डाला है.
View this post on Instagram
अरमान मलिक की दोनों पत्नियां हैं प्रेग्नेंट!
अरमान मलिक की दोनों पत्नियां मां बनने वाली हैं. पायल फिर से प्रेग्नेंट हैं और इस बार वह दो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. उनका आठवां महीना चल रहा हैं. वहीं, कृतिका का नौवां महीना चल रहा है. अरमान मलिक को पायल से एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है. अरमान और उनकी दोनों पत्नियां अक्सर व्लॉग के जरिए प्रेग्नेंसी मोमेंट की झलक शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram