Armaan Malik Wives Fight: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले सोशल मीडिया स्टार्स में से एक हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नियां कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) भी काफी पॉपुलर हैं. अरमान कभी अपनी दो शादियां, तो कभी अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उनकी दोनों पत्नियों के बीच लड़ाई के वीडियोज भी धड़ल्ले से वायरल होते हैं.


अरमान की दोनों पत्नियों में हुआ झगड़ा


अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में, उनके घर में बेबी शॉवर के फंक्शन हुए और इस दौरान दोनों के बीच गंदी लड़ाई हो गई. कृतिका ने फेसबुक पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कृतिका बेबी शावर के फंक्शन के लिए तैयार हो रही होती हैं और पायल उनके लेट करने से काफी खफा होती हैं.


इस वजह से आपस में भिड़ीं प्रेग्नेंट सौतन


पायल बार-बार कृतिका को टोकती रहती है, जिससे वह भी परेशान हो जाती है. इसके बाद फैमिली के सामने ही उनके बीच खटपट शुरू हो जाती है. फैमिली मेंबर्स उनके बीच सुलह कराने की भी कोशिश करते हैं. इतने में कृतिका की मां भी आ जाती हैं और कृतिका उनसे शिकायत करती है कि पायल हमेशा कहती है कि वह अपनी मां के पास चली जाए. उनकी मां कृतिका को अपने पास ले जाने की बात कहती है तो पायल कहती है कि उसने उसे स्टार बनाया है तो वह नहीं जा सकती है. पायल अपना दुपट्टा फेंककर रूम में चली जाती है और कहती है कि अब वह कुछ नहीं करेगी.



आखिर में अरमान मलिक बताते हैं कि ये सब सिर्फ फन के लिए था. दोनों की लड़ाइयां लोगों को काफी पसंद है, इसलिए उन्होंने ये वीडियो बनाया. बता दें कि, अरमान मलिक ने पहली पत्नी पायल की दोस्त कृतिका से 5 साल पहले दूसरी शादी की थी. शुरू में दोनों की नहीं बनती थी, लेकिन अब वे दोस्त की तरह साथ रहते हैं.


यह भी पढ़ें- मैरिज एनिवर्सरी से पहले प्रेग्नेंट Dipika Kakar ने मजेदार मैसेज के साथ पति को दिया सरप्राइज, शोएब ने दिखाई झलक