Armaan Malik Wives Fight: यूट्यूब अरमान मलिक आए दिन सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहते हैं. अरमान एक व्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कभी उनकी दो शादियों ने चर्चा बटोरी तो कभी एक साथ प्रेग्नेंट हुईं दोनों पत्नियों ने सभी का ध्यान खींचा. इस बार उनकी दोनों पत्नियों के बीच हुई लड़ाई को लेकर चर्चा है.


अरमान मलिक की पत्नियों में हुई लड़ाई


जी हां, सोशल मीडिया पर आपने अक्सर अरमान मलिक की पत्नियों पलक और कृतिका मलिक के बीच खूब प्यार देखा होगा, लेकिन एक लेटेस्ट व्लॉग में वे लड़ते हुए नजर आईं. हुआ यूं कि कृतिका मलिक अपनी मां के घर जाना चाहती थीं, लेकिन पायल नहीं चाहती थीं. इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई. दोनों की लड़ाई होटल के रूम से शुरू हुई और कार तक चलती रही. इसके पहले भी दोनों ने होटल के कमरे में लड़ाई की. बात इतनी बढ़ जाती है कि पायल कृतिका की औकात पर आ जाती हैं. उनकी लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि पायल अपना सूटकेस लेकर रूम भी छोड़ने लगी. अरमान ने इसका वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है.



अरमान मलिक के घर में हुई चोरी


अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच जहां खूब झगड़ा हो रहा है, वहीं उनके घर में एक और बुरी घटना हो गई थी. जिस होटल में वह और उनकी पत्नियां शादी अटैंड करने पहुंचे थे, वहीं से उनकी गाड़ी भी चोरी हो गई थी.


एक साथ दोनों प्रेग्नेंट होने को लेकर चर्चा में आईं


अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब दोनों साथ में प्रेग्नेंट हो गई थीं. इस वजह से अरमान और उनकी पत्नियों को काफी ट्रोल भी किया गया था. तब अरमान और उनकी पत्नियों ने खुलासा किया था कि कृतिका नेचुरल तरीके से मां बनी हैं, जबकि पायल आईवीएफ के जरिए मां बनने जा रही हैं. भले ही दोनों जितना लड़ लें, लेकिन उनके बीच काफी प्यार भी देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें- Uorfi Javed On Pregnancy: उर्फी जावेद ने खुद को बताया 'प्रेग्नेंट', ऐसी तस्वीरें शेयर कर दिया सबूत