Armaan Malik On His Third Marriage: यूट्यूबर अरमान मलिक दो शादियों को लेकर वैसे ही हमेशा चर्चा में रहते हैं. उन्हें बुरी तरह ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब अरमान की तीसरी शादी भी चर्चा में बनी हुई है. कभी वह अपनी तीसरी बीवी को घर लेकर आ जाते हैं तो कभी अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ बात करते हुए नजर आते हैं. आखिरकार अब अरमान ने बता ही दिया कि उन्होंने तीसरी शादी की भी है या नहीं.


अरमान मलिक ने कुछ समय पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें देखा गया था कि अरमान ने तीसरी शादी कर ली है. उनकी तीसरी पत्नी को देख दोनों पत्नियों का हाल बुरा हो गया था. उन्होंने अरमान और उनकी तीसरी पत्नी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इस पर खूब चर्चा हुई. लोगों को लगा कि वाकई अरमान ने दो प्रेग्नेंट बीवियों के साथ तीसरी शादी भी कर ली. उनके इस वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. अब यूट्यूबर ने इस बारे में बात की है.


तीसरी बीवी पर क्या बोले अरमान
एबीपी संग बातचीत में अरमान मलिक ने बताया कि उनकी तीसरी शादी असल में नहीं हुई थी. लोगों को उनकी और उनकी पत्नियों के बीच नोकझोक को पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने ये सब सिर्फ नाटक किया. अरमान ने बताया कि पायल और कृतिका की नोकझोंक को लोग काफी पसंद करते हैं. इसलिए अब उन पर भी वीडियोज बनने शुरू कर दिए, वरना पहले प्रैंक पर वीडियोज नहीं बनते थे. एक शाम आइडिया आया कि क्यों ना इस पर वीडियो बनाया जाए. फिर दो माला मंगवाया गया और ये सब शूट हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि शूटिंग में बार-बार री-टेक लिया जा रहा था, क्योंकि सभी को हंसी आ रही थी.


अरमान मलिक की दो पत्नियां


यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी पायल मलिक से हुई थी और फिर उन्होंने दूसरी शादी पायल की दोस्त कृतिका मलिक से की थी. उनकी दूसरी शादी को लेकर खूब बवाल मचा थ


यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi का वीडियो शेयर कर स्मृति ईरानी ने बताया 'मंडे मंत्रा'- 'सबका एक ही दुख है..'