Payal Kritika Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियों के बीच हुआ 'झगड़ा', कृतिका मलिक जैद को लेकर गई अपने घर
Payal-Kritika Malik Video: टेस्ट व्लॉग में दिखाया गया है कि पायल और कृतिका के बीच झगड़ा हो जाता है और गोलू जैद को लेकर घर चली जाती है. कृतिका कहती है कि उसको पायल के साथ अब बिल्कुल भी नहीं रहना है.
Armaan Malik Wives Payal Kritika Fight: अरमान मलिक यूट्यूब की दुनिया में अपना काफी नाम बना चुके हैं. साथ ही अरमान पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं. पायल मलिक और कृतिका मलिक भी अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी हर एक अपडेट शेयर करती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया गया है कि पायल और कृतिका के बीच झगड़ा हो जाता है और गोलू जैद को लेकर घर चली जाती है.
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियों के बीच हुआ 'झगड़ा'
लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया है कि पायल ने बताया कि उनकी आंखें मेकअप की वजह से काफी काली हो गई है जो कि रिमूव भी नहीं हो रहा है. वहीं कृतिका ने बताया कि आज आयान और तूबा चार महीने के हो गए है. व्लॉग में आगे दिखाते है कि पायल बच्चों को दवाई देती है. घर में तूबा की दोस्त जारा आती है.
वहीं पायल ने बताया कि जो उन्हें फैंस की तरफ से गिफ्ट मिले हैं वो साइज में काफी बडे है इसीलिए इनकी फीटिंग कराना है. पायल और कृतिका मार्किट में काफी शॉपिंग की. इसके आगे कृतिका आम खरीदने लगती हैं तो पायल उसको रोक देती है. इस हरकत पर कृतिका को गुस्सा आ जाता है. गाड़ी में बैठकर कृतिका और पायल की खूब लड़ाई होती है. आगे कृतिका प्लान करती है कि वो पायल के साथ प्रैंक करेगी कि वह घर छोड़कर जा रही है.
कृतिका मलिक जैद को लेकर गई अपने घर
व्लॉग में कृतिका जाने की जिद्द करती है लेकिन पायल उसको काफी रोकती है. कृतिका कहती है कि उसको पायल के साथ अब बिल्कुल भी नहीं रहना है. पायल जैद को लेकर बोलती हैं कि ठीक है चली जा अपनी मम्मी के घर....लेकिन जैद मेरे पास ही रहेगा. कृतिका मलिक आगे बोलती हैं कि जब तक अरमान दुबई से मुझे लेने नहीं आ जाते मै वापिस इस घर मे नहीं आउंगी.
पायल मलिक इन सब चीजों से काफी परेशान हो जाती है वो जैद को अपनी गोद में उठा लेती है. वहीं पायल जैद को देखकर बोलती है कि इसको डाइपर तो पहनाया नहीं और इतना बोलकर पायल और कृतिका आपस में जोर - जोर से हंसने लगती हैं. इसके बाद कृतिका बता देती है कि वह पायल के लिए सिर्फ मजाक कर रही थी. पायल बोलती है कि कृतिका का प्रैंक फेल हो गया.
यह भी पढ़ें: Taarak Mehta फेम इन दो किरदारों की होगी Bigg Boss 17 में एंट्री? दोनों का रहा शो के प्रोड्यूसर से विवाद