Armaan Malik Youtuber: पत्नी Payal ने बताया दो शादियों का दर्द, कहा - हमारी जिंदगी बहुत टफ थी
YouTuber Armaan Malik: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने इस बारे में बताया है कि आखिर दो शादियों के बावजूद वह कैसे एक हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
YouTuber Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. उनकी दो शादिया हुईं पहली शादी पायल से और दूसरी शादी कृतिका से. हाल ही में अरमान मलिक की दोनों बीवियां प्रेग्नेंट हैं. अक्सर लोगों को इस बारे में जानने की इच्छा होती है कि आखिर दोनों कैसे अपने रिश्ते को लेकर चलते हैं.
एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में अरमान मलिक की फैमिली ने खास बातचीत की है. उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है कि आखिर अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका कैसे तालमेल बिठाती हैं.
इस बारे में पायल मलिक ने कहा, "जाहिर है दो शादियों में काफी तकलीफें होती हैं. हमें देखर जो लोग दो शादियां करने के लिए सोच रहे हैं तो प्लीज ऐसा नहीं करिए. हमारी लाइफ काफी टफ थी. जिस तरह हमने निभा लिया शायद ऐसा और किसी का न निभ पाए तो हमें देख कर कोई और ऐसी गलती नहीं करिएगा."
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
कौन हैं अरमान मलिक
बता दें अरमान मलिक एक यूट्यूबर हैं और एक फिटनेस चैनल चलाते हैं, जहां वह अपनी फैमिली से जुड़ी चीजों को शेयर करते हैं. हाल ही में आई अरमान की दोनों पत्नियों के बेबी बंप की तस्वीरें चर्चा में थी. जहां इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था.
एक साथ तीन बच्चों के बाप बनेंगे अरमान
अरमान मलिक की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, और हो भी क्यों न वह एक साथ तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल ट्विन्स बच्चों को जन्म देंगी, जबकि उनकी दूसरी पत्नी को एक ही बच्चा होने वाला है.