यूट्यूबर हिमांशी टेकवानी और ऋषि अठवानी हुए सेपरेट, शादी के 5 साल टूटा रिश्ता
Glam Couple Separated : यूट्यूब कपल हिमांशी टेकवानी और ऋषि अठवानी ने अपनी 5 साल की शादी तोड़ने का बड़ा फैसला किया है. कपल अक्सर यूट्यूब पर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ वीडियोज शेयर किया करते थे.
Himanshi tekwani Changes Her Youtube Name: यूट्यूब की दुनिया में पॉपुलैरिटी पाने वाला एक कपल अपनी 5 साल की शादी तोड़ने का फैसला ले चुका है. ग्लैम कपल नाम से यू-ट्यूब पर फेमस हिमांशी टेकवानी और ऋषि अठवानी दोनों सेपरेट हो गए हैं. दोनों ने खुद अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी कि अब वे दोनों साथ फ्रेम पर नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों अलग हो चुके हैं. ये कपल आए दिन अपनी परफेक्ट मैरिड लाइफ की झलकियां फैंस को देखाते रहते थे. आखिर ऐसी क्या वजह रही कि अचानक दोनों को अलग होने का फैसला लेना पड़ा.
लंबे वक्त से सूना हो गया था चैनल
पिछले डेढ़ महीने से इस कपल के यू-ट्यूब पर एक कोई भी वीडियो अपलोड नहीं हुआ था, जिसकी वजह से फैंस लगातार इनसे सवाल करने लगे थे. हाल ही में ऋषि ने नया यू-ट्यूब चैनल बना लिया है. जिसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ गड़बड़ चल रही है.
दोनों के बीच मामला हो गया था वर्स्ट
इसके बाद ऋषि अठवानी ने अपने फैंस को हिमांशी से अलग होने की जानकारी दी. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस के सामने कहा कि अब उन्होंने हिमांशी से अपनी राहें अलग कर ली हैं. उन दोनों के बीच कई परेशानियां थीं जिसके बाद से हिमांशी और ऋषि ने अलग होने का फैसला लिया. ऋषि ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मामले में अपने परिवार से भी बात की. दोनों के पेरेंट्स ने उन्हें इस बारे में ठंडे दिमाग से सोचने के लिए भी कहा. ऐसे में हिमांशी और ऋषि ने अपने परिवार को बताया कि दोनों के बीच मामला काफी वर्स्ट हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया.
बेहद दुखी नजर आईं हिमांशी
वहीं हिमांशी ने भी अपने फैंस के सामने अपनी बात रखी और एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस दौरान अपने चैनल का नाम भी बदल लिया. हिमांशी ने अपने चैनल का नाम अब दोबारा द ग्लैम गर्ल कर लिया. शादी के बाद हिमांशी ने अपने चैनल का नाम ग्लैम कपल कर लिया था. उन्होंने अपनी यूट्यूब जर्नी में अपने पति को भी शामिल कर लिया था. जो वीडियो हिमांशी ने अब शेयर किया उसमें वे काफी उदास नजर आ रही हैं. उन्होंने साफ कहा कि ये कोई मजाक नहीं है, सोशल मीडिया पर ऐसे अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करना बहुत मुश्किल है. ये फैसला अचानक नहीं लिया गया है, इनके पीछे कई कारण हैं.
ये भी पढ़ें : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने सुनाई सेट की अलग कहानी!शो पर लगे आरोपों पर इन पॉइंट्स के साथ किया बचाव