YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु की मां अबीर के लिए बनी विलेन? आरोही के लिए मंजरी ने उठाया ये कदम, अक्षरा को दिया शॉक
YRKKH Latest Episode: अक्षरा की जिंदगी में सबसे मुश्किल मोड़ आ गया है. वह अपने बच्चे की जान बचाने के लिए बहुत हाथ पैर मार रही है. ऐसे में सिर्फ अभिमन्यु पर उसकी उम्मीदें टिकी हैं.
![YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु की मां अबीर के लिए बनी विलेन? आरोही के लिए मंजरी ने उठाया ये कदम, अक्षरा को दिया शॉक YRKKH Spoiler Alert: Manjari Doesn't Want Aksharay To be Around Abhimanyu Arohi Tragedy For Abhir Health Emergency YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु की मां अबीर के लिए बनी विलेन? आरोही के लिए मंजरी ने उठाया ये कदम, अक्षरा को दिया शॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/ce4b057f23ee6f5489f89056858da3a01680409843449398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview Episode: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग ट्रैक चल रहा है. एक तरफ अभिमन्यु आरोही और रूही के साथ अपना नया चैप्टर शुरू करने जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अबीर का सच किसी न किसी तरह से अभि के सामने पहुंचने की कोशिश कर रहा है. अब बहाना है अबीर की मेडिकल हेल्थ. इस वक्त अक्षरा का बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. अक्षरा और अभिनव को अभी ही अबीर के दिल में छेद होने की बात का पता चला है. ऐसे में दोनों पैनिक हैं और बच्चे के लिए बेहतर इलाज ढूंढ रहे हैं. एक तो तगड़ा खर्चा और ऊपर से बेस्ट डॉक्टर न मिल पाना दोनों के लिए सिचुएशन को और कठोर बना रहा है. ऐसे में अक्षरा और अभिनव के लिए एक ही उम्मीद भरा रास्ता बचता है - उदयपुर जाकर डॉ अभिमन्यु से इलाज करवाया जाए. क्या अक्षरा इस कदम को उठाने के लिए तैयार हुई है?
अक्षरा ने पाया अपने डर पर काबू
अक्षरा इस वक्त बहुत पैनिक मोड़ में है, ऐसे में उसे ये डर भी है कि अगर वह उदयपुर वापस जाती है तो कहीं अबीर का सच अभि के सामने न आ जाए. वहीं अभिनव अक्षरा को समझाएगा कि इस वक्त हमारे लिए अबीर का ठीक होना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में अक्षरा उदयपुर जाने का फैसला ले लेगी.
अभिनव और अक्षरा को हड़काएगी अभिमन्यु की मां
इधर, मंजरी ने अभि और आरोही को करीब लाने के लिए इंतजाम कर लिए हैं. दोनों को बाहर घूमने के लिए भेजा जा रहा है. ऐसे में रूही भी उनके साथ जाएगी. लेकिन तभी अक्षरा अभि से मदद मांगने के लिए जब कॉन्टैक्ट करेगी, तो मंजरी बिना कुछ सुने अक्षरा को उससे दूर रहने के लिए कह देगी. अब अक्षरा के लिए अभि तक पहुंच पाना मुश्किल होगा, क्योंकि घरवालों ने पहले ही अभि और आरोही के फोन्स को हॉलीडे पर बैन कर रखा है. तो क्या होगा आगे? क्या अबीर ठीक हो पाएगा? वक्त पर इलाज न मिला तो क्या अभि मंजरी को कभी माफ कर पाएगा? क्या मंजरी अभि और अबीर के लिए विलन बन जाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Sajid Khan से मिले प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता, बिग बॉस 16 के यंगस्टर्स एमसी स्टैन-अब्दू रोजिक के घमासान पर हुई चर्चा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)