Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. इस शो में अक्षरा वापस गोयनका हाउस आ गई है और उसके आने से बिरला हाउस में भी खलबली मच गई है. इस शो में छह साल का लीप दिखाया गया था और इस लीप के बाद अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात भी हुई लेकिन अभिमन्यु को खाली हाथ वापस लौटकर आना पड़ा. लेकिन किस्मत लगता है फिर से अक्षरा और अभिमन्यु को एक करना चाहती है और यही वजह है कि उसे वापस उदयपुर लौटना पड़ा.
गुस्से में रहेगा कायरव
शो में आप देखेंगे कि देर रात कायरव अपने घर आता है और अभिमन्यु उसके साथ दोस्ती करने की कोशिश करता है यही नहीं वो इसके लिए अभीर को भी हथियार बनाता है लेकिन कायरव के आगे किसी की नहीं चलती. उल्टे वो अभिनव के ऊपर बरस पड़ता है. कायरव का ये व्यवहार देखकर अक्षरा को गुस्सा आ जाता है और वो भी उसे सुना देती है. गुस्से में कायरव वहां से चला जाता है.
अभिनव से बिछड़ जाएगा अभीर
अभीर के लिए सजा हुआ कमरा देखकर अभिनव को रियलाइज होता है कि अक्षरा महलों से आई है और वो उसके लिए कुछ कर नहीं पाया. लेकिन अक्षरा उसे समझाती है कि उसे उस घर में कोई दिक्कत नहीं थी. अगले दिन अभिनव सबकी खातिरदारी करता है और सबको अपने हाथ से नाश्ता सर्व करता है. वो कायरव को चाय देने की कोशिश करता है लेकिन कायरव गुस्से में वहां से चला जाता है. दूसरी तरफ आरोही भी मिमी के बर्थडे की तैयारियां करेगी. अभीर फैमिली के साथ मंदिर जाएगा लेकिन वो सबसे बिछड़ जाएगा. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर मंजरी की गोद में जाकर गिर जाएगा और वो उसे घरपर ले जाएगी.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने फातिमा बनकर पढ़ी नमाज, लोगों ने दिए ऐसे ताने फिर कर दिया ऐसा काम