Yuvika Chaudhary Unknown Facts: कहने को रियलिटी शो कामयाबी का रास्ता दिखाते हैं, लेकिन एक रियलिटी शो ने उन्हें उनका प्रिंस दिला दिया. बात हो रही है युविका चौधरी की, जिनका जन्म 2 अगस्त 1983 के दिन उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिले में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको युविका की जिंदगी की सबसे खास कहानी यानी उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं. 


युविका को डॉक्टर बनाना चाहते थे घरवाले


बता दें कि युविका के पिता एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करते हैं. घरवाले चाहते थे कि युविका बड़ी होकर डॉक्टर बनें और लोगों का इलाज करें, लेकिन उनके सपने ही अलग थे. वह ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं. यही वजह रही कि युविका चौधरी ने मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. कोर्स खत्म होते ही उन्हें एक शो का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि, जब परिवार ने युविका को सपोर्ट किया, तब वह शो में काम करने के लिए तैयार हुईं. 


ऐसा रहा युविका का करियर


युविका के करियर की बात करें तो बॉलीवुड में उनकी एंट्री इत्तेफाक से हुई थी. दरअसल, वह एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान फराह खान की नजर उन पर पड़ी और युविका को फिल्म ओम शांति ओम में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद वह तो बात पक्की, याराना, अफरातफरी, समर 2007 आदि फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. फिल्मी दुनिया में नाम नहीं मिलने पर युविका ने टीवी की दुनिया का रुख किया और कामयाबी हासिल की. उन्होंने अस्तित्व-एक प्रेम कहानी, दफा 420, कुमकुम भाग्य, बिग बॉस 9 और लाल इश्क आदि सीरियल में काम किया है.


रियलिटी शो में मिला जिंदगी का 'प्रिंस'


युविका की लव लाइफ की बात करें तो वह एकदम फिल्मी है. दरअसल, युविका बिग बॉस 9 में नजर आई थीं. उनके साथ प्रिंस नरूला भी रियलिटी शो में मौजूद थे. शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. प्रिंस ने दिल के शेप का परांठा बनाकर युविका से अपनी मोहब्बत का इजहार किया और उनका दिल जीत लिया. दोनों ने 12 अक्टूबर 2018 के दिन शादी की थी.


Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, पूजा से संभालकर रखिएगा अपना दिल