बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट और खूबसूरत अभिनेत्री युविका चौधरी जल्द ही जिमी शेरगिल के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. युविका नव निर्माण प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'एस.पी. चौहान- ए स्ट्रगलिंग मैन' में जिमी शेरगिल के साथ नजर आएंगी. बता दें कि युविका चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की ख़ोज' से की थी.


युविका ने 'एस.पी. चौहान- ए स्ट्रगलिंग मैन' फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. फिल्म का निर्माण मयंक राघव, दीप्ति राघव और शिवानी चौहान के बैनर नव निर्माण प्रोडक्शन के तहत किया जा रहा है. इसका डायरेक्शन मनोज के झा कर रहे हैं. फिल्म में जिमी एस पी चौहान का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. युविका जिमी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के पोस्टर में युविका का सिंपल लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.



युविका ने बिग बॉस सीजन 9 में भाग लिया जहां पर उन्हें प्रिंस नरूला से प्यार हो गया था. पिछले साल दोनों ने एक भव्य समारोह में शादी की थी.


 


युविका ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई रीजनल फिल्मों में भी काम किया है, युविका फिल्म ओम शांति ओम में नजर आ चुकी है. इसके अलावा वो 'अस्तित्व एक प्रेम कहानी', 'दफा 420', 'डर सबको लगता है', 'कॉमेडी क्लासेस', 'ये वादा रहा', 'अम्मा', 'कुमकुम भाग्य' और 'लाल इश्क' जैसे टेलीविजन शो में दिखाई दीं हैं.