टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया. मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकार युवराज ने अपने संन्यास का एलान किया. इस दौरान वो भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि अपनी ज़िंदगी में वो कभी हार नहीं माने. अब उनके इस फैसले के बाद युवी के फैंस उनके अलगे कदम का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच रिपोर्ट्स हैं कि युवराज सिंह इस साल टेलीविजन रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ सकते हैं.


स्पॉटबॉय ने कलर्स टीवी से जुड़े एक सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया है कि युवराज को शो के लिए अप्रोच किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह को एडवेंचर पसंद है. ऐसे में मुमकिन है कि वह हां कह दें. हालांकि अभी तक इसे लेकर युवराज सिंह या फिर शो के मेकर्स की और से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


युवराज के संन्यास के बाद एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा ने दिया स्टेडिंग ओवेशन, लिखा- शानदार खेले युवराज सिंह


युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच का कहना है कि अगर युवराज सिंह को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए अप्रोच किया जाता है, तो वो इसे नहीं करेंगे. हालांकि, युवराज सिंह के जज्बे को देखकर उनके फैन्स उन्हें इस एडवेंचर शो में जरूर देखना चाहेंगे.


अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर जावेद जाफरी के बेटे ने दिया रिएक्शन





आपको बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लेने वाले श्रीसंथ अभी तक इकलौते क्रिकेटर हैं. श्रीसंथ ने साल 2018 में सीजन 9 में खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था. हालांकि, वह इसे जीत नहीं पाए थे. खतरों के खिलाड़ी के अलावा श्रीसंथ बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट थे.


कुशाल टंडन और रिद्धिमा पंडित का हुआ ब्रेकअप! ये रही पूरी डिटेल्स


खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन की शूटिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीजन भी अर्जनटीना में शूट किया जाएगा. ऐसे में चार से छह हफ्तों में पता चल जाएगा कि इस सीजन में युवराज सिंह दिखेंगे या नहीं.


कपिल शर्मा प्रेग्नेंट वाइफ का ऐसे रख रहे हैं ख्याल, शूटिंग से थोड़ा भी समय मिलते ही पहुंच जाते हैं उनके पास


युवराज कई सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि वो आईपीएल के सीज़न 12 में मुंबई इंडियंस की ओर से कुछ मैचों में मैदान पर उतरे थे. युवी के संन्यास की खबर से उनके फैंस को झटका लगा है.


ईद पार्टी में माही विज ने ट्रेडिशनल अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, साथ में थे पति जय भानुशाली





युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें करीब 34 की औसत से 1900 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए. जबकि 304 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 36.55 की औसत से 8701 रन निकले. इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक भी शामिल हैं.


सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव ने महीने पहले किया था ब्रेअप, अब 6 पन्नों के लेटर में बताई वजह





साल 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज ने अपने टू-20 करियर में 58 मुकाबले खेले, जिनमें 28.02 की औसत के साथ 1177 रन बनाए. टी-20 में युवराज ने आठ अर्धशतक जड़े. युवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2012 में 5 से 9 दिसंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. आखिरी वनडे 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था.


VIDEOS: शर्लिन चोपड़ा ने ब्लैक बिकिनी में शेयर किए बेहद बोल्ड वीडियो, तेजी से हो रहे हैं वायरल