युवराज सिंह के भाई के खिलाफ केस करेंगी Ex-Big Boss कंटेस्टेंट!
![युवराज सिंह के भाई के खिलाफ केस करेंगी Ex-Big Boss कंटेस्टेंट! Yuvraj Singhs Brother Zoravar Slapped His Wife Akanksha Sharma युवराज सिंह के भाई के खिलाफ केस करेंगी Ex-Big Boss कंटेस्टेंट!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/30161714/akasnskha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एक तरफ क्रिकेटर युवराज सिंह अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे, तो दूसरी तरफ उनके भाई घरेलू हिंसा के केस में अगले महीने कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं.
युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह के लिए एक बड़ी मुसीबत उनका इंतजार कर रही है और इस बार भी मुसीबत की वजह एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और उनकी पत्नी आकांक्षा शर्मा हैं. स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम के मुताबिक, आकांक्षा शर्मा, युवराज के बड़े भाई और अपने पति जोरावर सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करने वाली हैं.
इस बात की पुष्टि करते हुए आकांक्षा के वकील ने कहा, "हां, यह सच है कि आकांक्षा, जोरावर के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में केस फाइल करेंगी, क्योंकि इसके लिए एक गंभीर मामला बनता दिखाई दे रहा है."
अाकांक्षा के वकील के मुताबिक, जोरावर उनसे कानूनी तौर पर अलग नहीं होना चाहते हैं. साथ ही साथ अपने हिस्से में से उन्हें कुछ देने के लिए भी तैयार नहीं हैं.
इसके बाद वकील से पूछा गया कि क्या अाकांक्षा के पति उनके साथ मार-पीट भी करते हैं? इस पर वकील ने कहा, 'बुरी तरह से नहीं लेकिन उन्हें निश्चित तौर थप्पड़ मारा गाया और उन्हें धक्का भी दिया गया है.'
मलिक कहते हैं, "अकांक्षा को 5 बजे तक उठने और चाय बनाने के लिए कहा गया जबकि उस घर में 3 कुक (रसोइये) पहले से ही मौजूद थे. इन सब को मिला कर यह भावनात्मक और वित्तीय आधार पर भी घरेलू हिंसा का केस बनता है.'' इन सब मामलों को लेकर आकांक्षा अब कोर्ट जाने वाली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)