Yuzvendra Chahal At Bigg Boss 18: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि कपल ने इन अफवाहों पर सीधे तौर से कोई बात नहीं की है. इस बीच युजवेंद्र चहल सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में दिखाई देने वाले हैं. क्रिकेटर को सलमान खान के शो के सेट पर देखा गया है.
'बिग बॉस 18' के सेट पर युजवेंद्र चहल कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. ब्लैक कलर की टीशर्ट और ब्लू लूज डेनिम पैंट में वे काफी कूल लग रहे थे. अपने लुक को चहल ने येलो कलर के स्नीकर्स के साथ पूरा किया था. इस दौरान उनके हाथ में एक बैकपैक भी दिखा. वे अपनी गाड़ी से उतरकर सीधा अपनी वैनिटी वैन में चले गए. इस दौरान चहल ने पैपराजी को पोज नहीं दिए.
चहल ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह संग दिए पोज
युजवेंद्र चहल बाद में तैयार होकर अपनी वैनिटी वैन से निकले. इस दौरान उनके साथ श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी नजर आए. युजवेंद्र को ब्लैक टीशर्ट, कारगो के साथ व्हाइट जैकेट पहने देखा गया. वे अपने दोस्तों के साथ पैपराजी को पोज देते भी दिखे.
तलाक की खबरों पर क्या बोले चहल?
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. वहीं धनश्री और युजवेंद्र के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें भी सामने आ रही हैं. इन अफवाहों पर कपल ने सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन हाल ही में युजवेंद्र चहल ने पोस्ट किया था. पोस्ट में चहल ने अफवाहों को लेकर कहा था कि ये सच हो भी सकती हैं और नहीं भी.
धनश्री ने भी दिया था ये बयान
इससे पहले धनश्री ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने सालों की मेहनत से अपना नाम बनाया है. धनश्री ने दावा किया था कि लोग बेसलेस अफवाहें फैलाकर उनका कैरेक्टर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने पिता को विश किया बर्थडे, केक पर लिखा दिखा- 'पुष्पा का बाप'