New Year से पहले युजवेंद्र चहल की पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट- 'ये साल मेरे लिए बहुत दर्दभरा रहा'
Dhanashree Verma Emotional Post: क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर अपने एक्सीडेंट की घटना को याद किया है.
Dhanashree Verma Emotional Post: कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन-फॉलोइंग है. अपने म्यूजिक और डांस वीडियो के चलते धनश्री काफी चर्चा में रहती है. इसके अलावा क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की धर्मपत्नी होने के नाते भी धनश्री लाइमलाइट में रहती हैं. हाल में सोशल मीडिया पर धनश्री ने साल खत्म होने पर आपबीती शेयर की है. डांसर ने इस साल को अपने लिए सबसे चैलेंजिंग बताया.
साल के आखिर में भावुक हुईं धनश्री
'ओ सजना' गाने से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली धनश्री को इसी साल एक सर्जरी करवानी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने साल के आखिर में उस दौर के दर्द और तकलीफ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है. इसे धनश्री ने कैप्शन दिया, "यह साल मेरे लिए सच में चैलेंजिंग रहा है.चोट...इसमें बहुत दर्द था....शारीरिक भी और मानसिक भी...बहुत सारे लोग मेरे पास आए और मुझसे कहा कि, एक इंसान के रूप में मैं बदल गई हूं, शांत और सुन्न....लेकिन बस एक चीज थी जो मुझे आगे बढ़ाती रही और वह थी मेरा कभी हार न मानने का रवैया..."
खुद से प्यार करने का दिया मैसेज
धनश्री ने बताया, "मेरी जिंदगी में ऐसे लोग हैं जो सच में एक मजबूत चट्टान की तरह साथ खड़े रहे और मुझे बहुत आराम दिया, उनके लिए धन्यवाद और आभार...साथ ही मैंने अपनी इस जर्नी में कुछ ऐसे लोगों को याद किया जो कुछ अलग उदाहरण बन गए हैं. जो हमेशा हर किसी की इच्छा और जरूरतों को हमेशा आगे रखते हैं...कहीं न कहीं मैंने सेल्फ लव और सेल्फ केयर को भी समझा. सब कुछ खुद से प्यार और देखभाल से शुरू होता है...इसलिए सभी लोगों के लिए मेरा एक मैसेज है... जीवन भले उतार-चढ़ाव से भरा है...कृपया कभी हार न मानें. अपने लोगों के लिए वहां रहें और सबसे जरूरी आप हैं अपना ख्याल रखें. साथ ही मैं 2023 का इंतजार कर रही हूं...जहां मैं अपनी फीलिंग्स की केयर कर रही हूं और उसी धना के रूप में वापस आ सकती हूं जिसे लोग सब प्यार करते हैं- रियल एक्साइटेड सोल... ❤️🧿
View this post on Instagram
कम दर्द, बेहतर स्वास्थ्य और चारों ओर केवल प्यार के लिए प्रार्थना करती हूं, आपके जो भी प्लान हैं बस भरोसा रखो ईश्वर सच में महान हैं..." 'डांसिंग स्टार डांस' रिहर्सल के दौरान धनश्री वर्मा चोटिल हो गई थीं जिसके बाद उन्हें घुटने में सूजन की समस्या हुई थी, फिजियोथेरेपी और सर्जरी के बाद धनश्री वापस काम पर लौट पाई थीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन भनोट के आर्गुमेंट्स पर भड़के सलमान खान, शो से किया वॉकआउट!