Bigg Boss 18: धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच बिग बॉस 18 में दिखेंगे युजवेंद्र चहल? श्रेयस अय्यर भी होंगे साथ!
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. शो से श्रुतिका अर्जुन बाहर हो गई है. 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले आने वाला है.
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 कई कारणों से चर्चा में है. शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर गेस्ट तक सभी खबरों में बने रहते हैं. अब रिपोर्ट्स हैं कि शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी आने वाले हैं. वीकेंड का वार में युजवेंद्र चहल के नजर आने की खबरें हैं.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, युजवेंद्र के साथ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी नजर आएंगे.
सलमान के शो में दिखेंगे युजवेंद्र चहल?
शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक तीनों की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन अगर युजवेंद्र चहल शो में आएंगे तो शो की टीआरपी को इसका फायदा जरुर मिलने की उम्मीदें हैं.
दरअसल, युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. खबरें हैं कि उनके और धनश्री के बीच अनबन चल रही है और वो जल्द तलाक ले सकते हैं. हालांकि, कपल ने इन खबरों को डायरेक्टली एड्रेस नहीं किया है. ऐसे में अगर युजवेंद्र चहल बिग बॉस 18 में नजर आते हैं तो ये देखना मजेदार होगा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर रिएक्ट करते हैं या नहीं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ वाली फोटोज भी डिलीट कर दी हैं. हालांकि, धनश्री के इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र के साथ की अभी कुछ फोटोज शो हो रही हैं.
बुधवार रात को धनश्री ने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन उनके और उनकी फैमिली के लिए काफी मुश्किलभरे रहे हैं. वो ट्रोलिंग और बेसलेस राइटिंग की वजह से परेशान हैं.
बिग बॉस की बात करें तो श्रुतिका अर्जुन के शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं.