Zain Khan ने Deepesh Bhan के आखिरी वक्त को किया याद, सुनाई दिल दहलाने वाली घटना
Deepesh Bhan Death: भाभीजी घर पर हैं में मलखान की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाले दीपेश भान ने शनिवार को आखिरी सांस ली, जिसके बाद से हर कोई शोक में डूबा है.
![Zain Khan ने Deepesh Bhan के आखिरी वक्त को किया याद, सुनाई दिल दहलाने वाली घटना Zain Khan Recalls The Final few Moments To Lose A Friend Deepesh Bhan In His Arms Zain Khan ने Deepesh Bhan के आखिरी वक्त को किया याद, सुनाई दिल दहलाने वाली घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/766efba899d73daaed018d85e2882d5b1658907206_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zain Khan On Deepesh Bhan Death: भाभीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने पिछले हफ्ते दुनिया को अलविदा कह दिया. शुक्रवार को दीपेश ने लेट तक शूट किया और अगले दिन शनिवार की सुबह उन्होंने क्रिकेट खेलने का डिसाइड किया. अब जब दीपेश (Deepesh) इस दुनिया में नहीं रहे, तो उनके दोस्त जैन खान (Zain Khan) ने उस दिन के बारे में खुलकर बात की. जैन और दीपेश एक ही बिल्डिंग में रहते थे, और शनिवार की सुबह दोनों ने क्रिकेट खेला. दीपेश भान को भाभीजी घर पर हैं और एफआईआर (FIR) में एक्टिंग के लिए जाना जाता है. शनिवार की सुबह मॉर्निंग में उनकी डेथ हो गई, जब दीपेश क्रिकेट खेल रहे थे उसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई.
मंडे को उनके लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें कई टीवी स्टार्स पहुंचे और उनके को-स्टार्स कीकू शारदा (Kiku Sharda), रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) और शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भी शामिल हुए. जैन ने बताया सुबह 7:20 पर दीपेश मेरे पास भागता हुआ आया और क्रिकेट खेलने के लिए कहने लगा. वैसे तो अक्सर दीपेशे शनिवार को क्रिकेट नहीं खेला करता था, क्योंकि वो उसका कॉल टाइम हुआ करता था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Ranveer Singh के सपोर्ट में उतरीं Urfi Javed, फोटोशूट पर हुए हंगामे को लेकर कही ये बड़ी बात
उस दिन उसकी टीम बॉलिंग कर रही थी, और मैं बैटिंग कर रहा था. एक ओवर तक उन्होंने बॉल को फेंका फिर मेरे पास कैप लेने आए. वस उसी वक्त वो मेरे पैरों पर गिर गया और मुझे उसकी सांस थमने का आभास हुआ. जैन ने आगे कहा कि वो दीपेश को ऐसी हालत में देख शॉक्ड हो गए, क्योंकि इससे पहले कभी ऐसे देखा नहीं था. दीपेश (Deepesh) बहुत ही ज्यादा एक्टिव पर्सन था और कभी उसे बिमार नहीं देखा था. जैन ने आगे कहा कि हमने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते थे इसलिए कार से ही दीपेश को अस्पताल ले गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)