Aapka Apna Zakir: मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी गजब की कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले जाकिर खान ने दुनियाभर में नाम कमाया है. जाकिर कॉमेडी की दुनिया का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं.


अपनी कॉमेडी के अलावा जाकिर ने अपनी शायरियों से भी लोगों के दिलों को छूआ है. अब जाकिर तैयार है एक नई पारी के लिए. वे ला रहे हैं अपना नया कॉमेडी शो. यह शो जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इससे पहले इसका टीजर देखिए और जानिए की उनका शो किस चैनल पर आएगा.


आपका अपना जाकिर का टीजर आउट


जाकिर खान के नए कॉमेडी शो का नाम उन्हीं के नाम पर 'आपका अपना जाकिर' है. यह शो जल्द ही सोनी टीवी पर आने वाला है. हालांकि यह कबसे शुरू होगा इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सोनी टीवी ने बताया है कि शो जल्द ही शुरू होने वाला है.






सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल्स से जाकिर खान के कॉमेडी शो का टीजर जारी किया है. इसमें जाकिर का एक बड़ा सा कट आउट नजर आ रहा है. उनके कट आउट को फूलों की माला पहना रखी है. इसमें दो लड़के इस शो के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'आप देखेंगे. हम देखेंगे. सब देखेंगे. #AapkaApnaZakir, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर. बहुत ही जल्द.'


दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज


जाकिर खान अपने इस अपकमिंग शो की मदद से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. अपनी कॉमेडी के अलावा वे अपनी शायरी और किस्सों से भी समा बांध देंगे. जुलाई में यह शो ऑन एयर होने वाला है. 


2012 में जीता था यह कॉमेडी शो






36 साल के जाकिर का जन्म 20 अगस्त 1987 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. जाकिर को कॉमेडी की दुनिया में पहचान साल 2012 में मिली थी. तब उन्होंने शो 'कॉमेडी सेंट्रल' का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


इन शो और वेब सीरीज में भी आए नजर


इसके बाद जाकिर ने कई शोज और वेब सीरीज में काम किया. वे 'चाचा विधायक हैं हमारे', 'कॉमिक्स्तान', 'वन माइक स्टैंड', 'फर्जी मुशायरा', 'हक से सिंगल', 'कक्षा ग्यारवीं', 'तथास्तु' और 'मनपसंद' जैसे शोज एवं वेब सीरीज में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जादू चला चुके हैं. 


 यह भी पढ़ें: सेट पर जमकर गालियां देते थे रणबीर कपूर के पिता, इस दिग्गज एक्टर ने बताया हैरान कर देने वाला किस्सा