बॉलीवुड में नाम कमा चुकीं जरीन खान अब इस सीरीज से करेंगी टीवी पर डेब्यू
बीते दिनों जरीन खान खबरों में थीं, उन्होंने बीते दिनों बॉडी शेमिंग को लेकर बयान दिया था. बालीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है जो उनकी बॉडी और लुक का मज़ाक उड़ाते हैं.
अभिनेत्री जरीन खान ट्रेवल शो 'जीप बॉलीवुड ट्रेल्स' से टीवी में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. एएक्सएन के शो में अभिनेत्री पूरे भारत में यात्रा करती नजर आएंगी और आईकोनिक फिल्में जैसे '3 इडियट्स' 'जब वी मेट', 'धड़क' की शूटिंग जहां हुई थी, उन स्थानों पर ले जाएंगी.
इस शो के पहले एपिसोड में जरीन लद्दाख में चैल पैलेस, ड्रक स्कूल, पांगोंग झील लेकर जाएंगी, जहां फिल्म '3 इडियट्स' की शूटिंग हुई थी.
इस बारे में जरीन ने कहा, "जब भी कोई मुझसे पूछता है कि आपका सपना क्या है? तो मैं बिना सोचे कहती हूं कि इस बड़ी दुनिया का हर एक कोना देखना है. वो लोग जो मेरे बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, उन्हें मैं बता दूं कि मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है."
View this post on Instagram
बीते दिनों जरीन खान खबरों में थीं, उन्होंने बीते दिनों बॉडी शेमिंग को लेकर बयान दिया था. बालीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है जो उनकी बॉडी और लुक का मज़ाक उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि इन कमेंट्स की वजह से उनके करियर के शुरूआती दौर में उनको काफी फेलियर्स का सामना करना पड़ा लेकिन अब उन्होंने इससे लड़ना सीख लिया है.
ज़रीन ने कहा, "मेरे आसपास लोगों ने अपने कमेंट्स की वजह से मुझे अनकंफर्टेबल फील कराया. स्कूल में जब भी कोई स्टूडेंट मुझे परेशान करने की कोशिश करता था तो मैं मुंहतोड़ जवाब देती थी. फिर कुछ समय बाद वो सब चुप हो गए. इसलिए मुझे लगता है कि हमको ऐसे लोगों को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि वो सब नेगेटिव लोग होते हैं. मैं एक चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं और मैं अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती".
ज़रीन खान के उपर उनकी बॉडी को लेकर तो कई कमेंट्स किए ही जाते रहे हैं वहीं उनको कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी भी कहा गया. इन सभी कमेंट्स से वो बहुत दुखी रही हैं. ज़रीन ने कहा, "मेरे बचपन के समय से मुझे कहा जाता रहा है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं. फिर फिल्मों में काम किया तो लोगों ने कहा कि मैं एक एक्ट्रेस (कैटरीना कैफ) की तरह दिखती हूं. मेरा एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था. पहले मैं एक खोई हुई इंसान की तरह थी बाद में मेरे लुक और मेरी बॉडी को लेकर किए गए कमेंट की वजह से मेरा दम घुटने लगा. पिछले काफी समय से चीज़े इस तरह से क्यों हो रही हैं, मुझे पता नहीं चल रहा है.''
ज़रीन की अगली फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' रिलीज के लिए तैयार है. अपने काम पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, "इस वक्त जिस तरह का काम मुझे मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूँ, और मैं अपने आपको सिर्फ हिंदी सिनेमा तक नहीं समेटना चाहती. मुझे नहीं समझ आता कि क्यों एक तरफ हम कहते हैं कि हम एक ही दुनिया के लोग हैं लेकिन जब रिजनल सिनेमा की बात आती है तो हम उसको तंग नजरिये से देखते हैं. मुझे तमिल, तेलगू और पंजाबी फिल्मों से कई इंट्रस्टिंग ऑफर्स मिल रहे हैं".
यहां पढ़ें
'Roadies' फेम रघु राम बने पापा, दूसरी पत्नी ने दिया बच्चे को जन्म
मधुरिमा के लिए विशाल और सिद्धार्थ के लिए शहनाज़ ने बयां किया अपने दिल का दर्द, बताई अपनी अपनी बातें