Sanjog Serial : सोचिए कैसा हो अगर किसी मां को यही ना पता हो कि उसकी बेटी किसी और कोख से आई है. कुछ ऐसा ही होगा ज़ी टीवी के इंटेंस फैमिली ड्रामा ‘संजोग’ में जहा ज़िंदगी के अलग-अलग रास्तों से गुजर रहीं दो मांओं का सफर जहां वो यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर क्यों उन्हें खुद अपनी ही बेटियों में नहीं मिलती अपनी झलक. ज़ी टीवी पर 22 अगस्त से शुरू हो रहे इस नए शो में शेफाली शर्मा, काम्या पंजाबी, रजनीश दुग्गल और रजत दहिया जैसे सितारे नजर आएंगे . मुंबई में इस शो का ग्रांड लॉन्च हुआ और abp न्यूज भी इसका हिस्सा बना.
यह एक इंटेंस फैमिली ड्रामा है, जिसमें दो मांओं अमृता और गौरी का सफर है. इन दोनों मांओं की दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन दोनों में एक बात बिल्कुल एक जैसी है. दोनों ही इस उलझन से गुजर रहे हैं कि उनमें अपनी बेटियों की झलक क्यों नहीं मिलती. लेकिन वो इस बात से अनजान हैं कि जिस बेटी की वो अब तक परवरिश करती रही हैं, उन्होंने किसी और कोख से जन्म लिया है! ये शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ जी टीवी पर आएगा.
ये शो जोधपुर के बैकग्राउंड पर बना है, जिसमे शेफाली शर्मा और काम्या पंजाबी जैसे दमदार चेहरे दो मांओं अमृता और गौरी का रोल निभा रहे हैं, वहीं उभरते यंग सितारे हेज़ल शाह और हेत्वी शर्मा उनकी बेटियों तारा और चंदा के रोल में हैं. मशहूर एक्टर्स रजनीश दुग्गल और रजत दहिया इस शो में राजीव कोठारी (अमृता के पति) और गोपाल (गौरी के पति) के रोल में हैं.
ABP न्यूज ने इस शो के लॉन्च पर शो टीम से बातचीत की. शेफाली शर्मा ने कहा, ‘‘मैं ज़ी टीवी और रश्मि शर्मा टेलिफिल्म्स की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे अमृता जैसा रोल निभाने का एक बड़ा मौका दिया. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी, क्योंकि इस किरदार में बड़े अनोखे गुण हैं. वो सीधी-सादी, नरमदिल औरत हैं और उसमें स्वाभाविक रूप से मातृत्व का गुण है. मुझे यकीन है कि दर्शक इस रोल से जुड़ेंगे और इस किरदार को पसंद करेंगे! जो बात इस शो को और दिलचस्प बनाती है, वो यह कि मैं पहली बार स्क्रीन पर मां का रोल निभाऊंगी और मुझे अमृता के किरदार के साथ आगे बढ़ने का इंतजार है.''
काम्या पंजाबी ने कहा, ‘‘मुझे ऐसे रोल निभाना पसंद है, जो मुझे एक एक्टर के तौर पर चुनौती दें. गौरी का किरदार बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है और इसमें बहुत-सी परते हैं. वो एक दमदार, आत्मनिर्भर महिला है और अपने परिवार के लिए उसका प्यार जताने का बड़ा अनोखा है. संजोग दो मांओं - अमृता और गौरी की कहानी है, जो इस बात की असली वजह से अनजान है कि आखिर उनके बच्चे उनसे इतने अलग क्यों है. मैं इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.''