नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 से पहले हफ्ते बाहर होने वाले कंटेस्टेंट जुबैर खान लगातार मेकर्स और सलमान खान को लेकर बड़े खुलासे कर रहे हैं. जुबैर खान ने हाल ही में बिग बॉस से निकलने के बाद सलमान खान के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.


नए खुलासे में जुबैर ने शो में हिस्सा लेने पर मिलने वाली फीस के बारे में बताया है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जुबैर ने दावा किया है कि इस शो का हिस्सा बनने पर उनके साथ 2 साल के लिए अनुबंध किया गया था. जुबैर का कहना है कि उन्हें 2 साल तक हर हफ्ते 25 हजार रूपये फीस के तौर पर मिलने की बात कही गई थी, जबकि 2 साल के बाद 50 हजार रुपये महीने के हिसाब इस शो की फीस के तौर पर मिलने थे.


बता दें कि जुबैर के इस शो का हिस्सा बनने से पहले दावा किया जा रहा था कि वह दाऊद इब्राहिन की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में जुबैर का कहना है कि दाऊद इब्राहिम या उनके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है. जुबैर ने बताया है, "घर में मैंने कभी भी ये नहीं कहा कि मैं हसीना पारकर का दामाद हूं.''



जुबैर ने आगे कहा है 6 साल पहले मैंने एक टीवी चैनल पर ऐसा कहा था कि मेरी बीवी का नाम सना खान है और सास का नाम नूर जहां है. अब कोई इस सब को लेकर मुझे दाउद इब्राहिम से जोड़ता है तो ये उनकी समस्या है और आपको उनसे बात करनी चाहिए.


जुबैर ने इस बात से भी इंकार किया है कि उन्हें बिग बॉस के घर से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी मर्जी से घर से बाहर आया हूं. सलमान खान ने मुझे कैमरे के सामने ये धमकी दी थी कि वो मुझे काम नहीं करने देंगे.