हो जाइए तैयार! Kapil Sharma की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ का इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन ने शेयर की गुडन्यूज
Zwigato Trailer: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ज्विगाटो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब कॉमेडियन ने बताया है कि आप किस दिन फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं.
Zwigato Trailer Release Date: कपिल शर्मा देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में गिने जाते हैं. कुछ ही सालों में कपिल ने कॉमडी की दुनिया में अपना दबदबा बना लिया है. कॉमेडी में तो उनका कोई तोड़ नहीं है, लेकिन अब वह एक्टिंग में भी दिग्गजों को फेल करने की होड़ में निकल चुके हैं. इन दिनों कपिल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब एक्टर ने इससे जुड़ी गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की है.
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कब उनकी फिल्म का ट्रेलर फैंस को देखने को मिलेगा. कपिल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “मानस से मिलिए. 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा.” इस न्यूज के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. यूं तो कॉमेडियन ने पहले भी एक फिल्म में काम किया है, लेकिन ‘ज्विगाटो’ के लिए लोगों के बीच खूब क्रेज है.
Meet Manas ⭐️
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 27, 2023
Trailer Out On 1st March!#ZwigatoOn17thMarch@applausesocial @nanditadas @nairsameer @deepaksegal@shahanagoswami 😇🙏 pic.twitter.com/qijKRc2IGW
'ज्विगाटो' की कहानी
नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा. वह फिल्म में फूड डिलीवरी मैन बने हुए हैं. कपिल फूड डिलीवरी के दौरान अपने रास्ते में आए हर बाधे को इग्नोर कर अपना काम करते हैं. एक्ट्रेस शहाना गोस्वानी (Shahana Goswami) फिल्म में कपिल की पत्नी प्रतिमा का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है. फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिलहाल, कपिल शर्मा इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर वह अपनी मजेदार कॉमेडी से लोगों तो हंसा रहे हैं, वहीं फिल्म में उनकी अलग कहानी देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. इससे पहले कपिल ‘किस किसको प्यार करूं’ में भी काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर खड़े किए सवाल, बोले- 'लोगों ने उन्हें फेक पाया'