नोरा फतेही(Nora Fatehi) के डांस के बारे में हम क्या कहें. वो जितनी खूबसूरत हैं उतना ही बेहतरीन उनका डांस भी है. जब ये डांस करती हैं तो मज़ाल है कोई पलकें तक झपका दे. वहीं बात करें टेरेंस लुइस(Terence Lewis) की तो वो तो हैं ही कमाल के कोरियोग्राफर. ऐसे में अगर नोरा और टेरेंस का एक साथ डांस देखने को मिल जाए तो होगा न सोने पे सुहागा. और ये हुआ भी इंडियाज़ बेस्ट डांसर(India’s Best dancer) के सेट पर. जब बेहद ही रोमांटिक गाने पर दोनों की लाजवाब कैमिस्ट्री देखने को मिली. ये थ्रोबैक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. 


गीता मां ने किया कोरियोग्राफ 

इंडियाज़ बेस्ट डांसर के सेट पर अक्सर मस्ती होती रहती है और ऑडियंस अक्सर जजों से ही डांस की अपील कर देती है. लेकिन रेट्रो स्पेशल एपिसोड में खुद इस शो की जज गीता ने टेरेंस और नोरा से साथ में डांस करने की अपील की. लेकिन टेरेंस ने डांस केवल एक शर्त पर किया कि उसे कोरियोग्राफ गीता करेंगी. बस फिर क्या था....तीनों  स्टेज पर पहुंचे और शुरु हो गई धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस. भीगी भीगी रातों में गाने पर टेरेंस और नोरा फतेही ने शानदार डांस किया.



ये वीडियो लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में नोरा साड़ी में नज़र आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं टेरेंस भी इंडो वेस्टर्न लुक में कमाल लग रहे हैं. वैसे ये कोई पहली बार नहीं था जब नोरा और टेरेंस ने साथ में डांस किया हो. बल्कि इस शो में बतौर गेस्ट जज बनकर आईं नोरा ने कई मौकों पर टेरेंस संग स्टेज पर आग लगाई. वहीं नोरा की बात करें तो वो डांस के अलावा अपने फोटोशूट से भी तहलका मचाती रहती हैं. हाल ही में मोतियो से बनीं ड्रेस में वो नज़र आईं और काफी सुर्खियां इस आउटफिट के चलते वो बंटोर रही हैं.  

ये भी पढ़ें ः जैकेट पर लिखे कैप्शन को लेकर चर्चाओं में आए Karan Johar, जानें ऐसी क्या लिखी थी बात