Thalaivi First Song Teri Aankhon Mein: इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग मूवी थलाइवी (Thalaivi) को लेकर काफी चर्चा में है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लिहाजा अब इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं. आज फिल्म के पहले रोमांटिक गाने तेरी आंखों (Teri Aankhon Mein) में क्या है का टीजर रिलीज किया गया जिसमें जयललिता (Jayalalithaa) बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एमजीआर बने अरविंद स्वामी (Arvind Swami) की केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. और दोनों इस गाने में लाजवाब लग रहे हैं. 






गाने की टीजर वीडियो कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. गाने का म्यूजिक और गाने के बोल दर्शकों को 70-80 के दशक में ले जाते हैं यानि सिनेमा के सुनहरे दौर में. फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. लेकिन ये केवल टीजर है और सोमवार को पूरा गाना रिलीज किया जाएगा. 


थलाइवी को लेकर होगा स्पेशल इवेंट
10 सितंबर को कंगना रनौत की थलाइवी रिलीज होने जा रही हैं. लिहाजा इसके प्रमोशन की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए 4 सितंबर को चेन्नई में एक स्पेशल इवेंट भी होने जा रहा है. जिसमें भरतनाट्यम गाना भी रिलीज किया जाएगा. ये थलाइवी का ही सॉन्ग है जिसमें कंगना रनौत और अरविंद स्वामी दोनों हैं. 4 सितंबर को चेन्नई में होने वाले इस इवेंट के खूब चर्चे हो रहे हैं. आपको बता दें कि थलाइवी जयललिता पर ही बनी फिल्म है जिसमें कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस पोलिटिकल ड्रामा का ट्रेलर काफी पहले ही सामने आ चुका है जिसे खूब पसंद किया गया था. वही अब बेसब्री से फिल्म का इंतजार हो रहा है. 


कंगना का फिल्म में दिखेगा बदला बदला लुक
कंगना रनौत चूंकि फिल्म में जयललिता का रोल प्ले कर रही हैं लिहाजा इस फिल्म के लिए उनके लुक में काफी बदलाव किए गए क्योंकि उन्हें जयललिता की तरह दिखना था. फिल्म के दूसरे हिस्से में उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ नजर आएगा.  


ये भी पढ़ेःTejas Shooting: कंगना रनौत ने शुरू की ‘तेजस’ की शूटिंग, पायलट की ड्रेस में फोटो शेयर कर लिखी खास बात


ये भी पढ़ेः Inside Photos: Kangana Ranaut ने भाई-भाभी के साथ सेट पर मनाया रक्षाबंधन, बोलीं- भाई को राखी बंधने से फेमिनिस्ट कम नहीं हो जाते