Thapki Pyaar Ki 2 की एक्ट्रेस Jaya Bhattacharya कैसे हो गईं गरीब! सच या झूठ? एक्ट्रेस ने खुद दिया करारा जवाब
Jaya Bhattacharya on Bankruptcy Reports: बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जया आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इसे फेक बताते हुए अपनी बात रखी है.
Jaya Bhattacharya on Bankruptcy Reports: टेलीविजन इंडस्ट्री (Tv Industry) में लंबी पारी खेल चुकीं एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) अक्सर अपने दमदार किरदारों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. सीरियल 'थपकी प्यार की 2' में जया नज़र आती हैं. लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका काम नहीं बल्कि एक अफवाह है.
दरअसल बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जया (Jaya Bhattacharya) आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. यहां तक की उनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वो अस्पताल में भर्ती मां का इलाज करा सकें. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी जमा पूंजी खत्म हो गई है.
अब आखिरकार इन सभी बातों का खंडन करते हुए एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) ने कहा - 'मैं ये खबरें सुनकर हैरान हूं. जिस तरह लोगों ने मुझे भिखारी कहा उससे मैं बहुत दुखी हूं. मेरी मां आईसीयू में भर्ती हैं इसलिए मैं काफी परेशान थी. इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे पास पैसे नहीं है या काम नहीं है.'
जया ने कहा - 'मैंने इतने साल गरिमापूर्ण तरीके से काम किया. मुझे नहीं पता था कि इस तरह की खबरें मेरे बारे में बोली जाएंगी. मैंने सभी परेशानियों का मुकाबला खुद ही किया. मुझे लगातार लोग फोन कर रहें हैं और मदद ऑफर कर रहे हैं. मैं लोगों की आभारी हूं लेकिन इस समय थोड़ी प्राइवेसी चाहती हूं.'
T-Series के बाहर पिंक सरारा पहनें स्पॉट हुई Sara Ali Khan, एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं ने जीता सबका दिल
बता दें जया कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'कसम से', 'केसर', 'हातिम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई सीरियल में काम किया है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जया केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ काम कर चुकी हैं.
इतना ही नहीं हाल ही में छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जया भट्टाचार्य की मौत की फर्जी खबरें तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. जिसके बाद अभिनेत्री को सामने आकर इस मामले पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी थी. दरअसल, जया भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर एक शख्स की मौत पर पोस्ट साझा किया था. जिसके बाद उनके मौत की अफवाह उड़ा दी गई थी.
पिछले दिनों जया ने कैंसर पेशेंट्स के लिए अपने बाल डोनेट कर दिए थे ताकि इससे विग बनाए जा सकें. जया लॉकडाउन में आवारा जानवरों और गरीबों की मदद कर रही हैं. उन्होंने जरूरतमंदों को राशन बांटते हुए भी अपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए हैं.