फिर सजी Mirzapur के गुड्डू पंडित और त्रिपाठियों की महफिल, इस अंदाज में दिखे कालीन भैया
ये तस्वीर मिर्जापुर सीरीज़ के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है जिसमें गुड्डू पंडित यानि अली फज़ल, मुन्ना भईया यानि द्वियेंदु शर्मा, कालीन भईया यानि पंकज त्रिपाठी नज़र आ रहे हैं.
![फिर सजी Mirzapur के गुड्डू पंडित और त्रिपाठियों की महफिल, इस अंदाज में दिखे कालीन भैया The actors of Mirzapur 2 appeared together at dinner, Producer Ritesh Sidhwani shared the picture on Twitter फिर सजी Mirzapur के गुड्डू पंडित और त्रिपाठियों की महफिल, इस अंदाज में दिखे कालीन भैया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03234704/Ritesh-Sidhawani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में रिलीज़ हुआ Mirzapur 2 वेब सीरीज़ को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोगों को ये सीरीज़ काफी पंद आई तो कुछ ने इसे पहले सीज़न के आगे फीका बताया. खैर.. जो भी हो मिर्जापुर 2 के कलाकार(Mirzapur 2 Cast) काफी खुश नज़र आ रहे हैं. हाल ही में सभी कलाकार एक साथ एक शाम बिताते हुए भी नज़र आए हैं.
ट्विटर पर छाई तस्वीर
ये तस्वीर मिर्जापुर सीरीज़ के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है जिसमें गुड्डू पंडित यानि अली फज़ल, मुन्ना भईया यानि द्वियेंदु शर्मा, कालीन भईया यानि पंकज त्रिपाठी नज़र आ रहे हैं. लेकिन त्यागियों को लेकर एक कन्फ्यूज़न है वो ये कि तस्वीर में बड़े त्यागी हैं या छोटे त्यागी समझ नहीं आ रहा. खास बात ये है कि प्रोड्यूसर रितेश भी अपनी तस्वीर के कैप्शन में कुछ इसी तरह कन्फ्यूज़ हैं.
An evening with Guddu, Tripathis and... wait! Is that Bade or Chhote Tyagi? ;) #Mirzapur pic.twitter.com/oC0bpGq3mz
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) December 3, 2020
मिर्जापुर 2 की सक्सेस को किया सेलिब्रेट
कोरोना काल में लोगों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी है लेकिन मिर्जापुर 2 की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए ये सभी स्टार एक होटल के रूफ टॉप पर नज़र आ रहे हैं. सभी ने साथ में डिनर किया और तस्वीरें भी क्लिक कीं. खास बात ये है कि ये सभी स्टार काफी स्टाइलिश अवतार में नज़र आ रहे हैं. खासतौर से मुन्ना भईया और कालीन भईया.
मुन्ना भईया का एयरपोर्ट पर भी दिखा था स्टाइलिश लुक
हाल ही में मुन्ना भईया एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए थे जहां भी वो काफी स्टाइलिश लग रहे थे. पूरी सावधानी बरतते हुए दिव्येदु शर्मा ने मास्क लगाया हुआ था साथ ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी खूब पोज़ दिए. हाफ बैलून पैंट, आंखों पर चश्मा और हाथों पर घड़ी लगाए दिव्येंदु काफी स्मार्ट लग रहे थे. वहीं मिर्जापुर 2 के बाद दिव्येदु बिच्छू का खेल सीरीज़ में नज़र आए हैं. जो बीते महीने ही रिलीज़ हुई. ये भी क्राइम ड्रामा सीरीज़ है जिसे ज़ी 5 और ऑल्ट बालाजी पर रिलीज़ किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)