यूं तो बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध की दुनिया है. और आज सोशल मीडिया और पैपराज़ी के दौर में कोई भी स्टार या उनका परिवार मीडिया के कैमरों से नहीं बच सकता. लेकिन फिर भी कुछ एक्टर ऐसे हैं जो भले ही खुद ख़बरों में बने रहते हो लेकिन उनकी पत्नियां लाइमलाइमट से दूर ही रहती हैं और रहना पसंद भी करती हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम बॉलीवुड के खूंखार विलेन की खूबसूरत पत्नियों से आपको मिलवाना चाहते हैं. जो मीडिया के कैमरों से खुद को दूर ही रखती हैं.
डैनी - इनका पूरा नाम है डैनी डेंजोगप्पा(danny denzongpa). जिन्होंने 1990 में सिक्किम की राजकुनारी गावा को अपनी दुल्हनिया बनाया. ये एक लव कम अरेंज मैरिज थी. डैनी आज भी फिल्मों में नज़र आते हैं लेकिन उनकी पत्नी को बहुत ही कम इवेंट में देखा गया है.
शक्ति कपूर - क्राइम मास्टर गोगो यानि शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) न जाने कितनी ही फिल्मों में बतौर विलेन नज़र आ चुके हैं. इनकी बेटी श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) भी अब अपनी पहचान इंडस्ट्री में बना चुकी हैं तो वहीं बेटा सिद्धार्थ कपूर भी हिंदी फिल्मों में किस्मत आज़माने की कोशिशों में जुटे हैं. लेकिन फिर भी शक्ति कपूर की पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे मीडिया के कैमरों से दूर रहना ही पसंद करती हैं. उन्हें बेहद कम ही पब्लिक इवेंट में देखा गया है.
Source - Social Media
सोनू सूद - अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) हिंदी फिल्मों में आज के दौर के विलेन हैं. वहीं लॉकडाऊन के दौरान उन्होंने जो किया वो किसी सुपर हीरो से कम नहीं था. सोनू के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर ख़बरें छाई रहती ही हैं लेकिन क्या आप उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं. जिनका नाम है सोनाली. दोनों 1996 से साथ हैं. लेकिन फिर भी वो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती.
प्रकाश राज - सिघंम, वॉन्टेड जैसी हिंदी फिल्मों के साथ साथ साउथ की कई फिल्मों में भी नेगेटिव किरदार के लिए पहचाने जाने वाले प्रकाश राज(Prakash Raj) की पत्नी पोनी वर्मा को भी बहुत ही कम लोग जानते हैं. पेशे से कोरियोग्राफर पोनी प्रकाश राज की दूसरी पत्नी हैं, 2010 में दोनों ने शादी की थी.
रंजीत - अपने दौर के सबसे ख़तरनाक विलेन में से एक रंजीत(Ranjit) ने आलोका बेदी से शादी की है. रंजीत आज भी फिल्मों में छाए रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी आलोका बेहद ही कम मौकों या सोशल इवेंट में नज़र आती हैं. वो बेहद ही निजी जिंदगी जीती हैं.
Source - Social Media
परेश रावल - हालांकि परेश रावल(Paresh Rawal) को सिर्फ विलेन कहना नाइंसाफी होंगी. क्योंकि वो हर तरग के किरदार निभाते रहे हैं लेकिन जब जब वो विलेन के किरदार में दिखें तो लोगों में उनके नाम का खौफ दिखा. वहीं बात करें उनकी पत्नी की उन्होंने स्वरूप संपत से शादी की है और आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वरूप 1979 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. वो खुद एक एक्ट्रेस हैं लेकिन एक लंबे अरसे से वो स्क्रीन से नदारद हैं.