अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी उन बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं जिन्होंने किसी न किसी रूप में छोटे पर्दे पर काम किया है. काफी समय से खबर थी कि रणवीर सिंह छोटे पर्दे पर डेब्यू कर सकते हैं और आज इस खबर पर मुहर भी लग गई. रणवीर सिंह अब छोटे पर्दे यानि टेलीविज़न पर एक क्विज़ शो को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. जिसका नाम है The Big Picture. आज कलर्स टीवी चैनल ने इस शो का ऐलान करते हुए इसका प्रोमो वीडियो भी जारी किया.
तस्वीरों पर आधारित होगा शो
इस शो के बारे में जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक ये क्विज़ शो होगा जो तस्वीरों पर बेस्ड होगा यानि कि शो में कुछ तस्वीरों को दिखाया जाएगा उसी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. जो सही सवालों के जवाब देता जाएगा वो आगे बढ़ता जाएगा. और इस खेल में आप लाखों रुपए जीत सकते हैं. आपको लाइफलाइन भी मिलेगी. चलिए दिखाते हैं रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर का वीडियो.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है - तस्वीरों में मिलेंगे सवाल और जवाब में मिलेंगे करोड़ों. आ रहे हैं रणवीर सिंह तस्वीर से आपकी तकदीर बदलने. वहीं
अमिताभ से लेकर सलमान तक कर चुके हैं टीवी में काम
रणवीर सिंह से पहले अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’, सलमान खान ‘दस का दम’ और शाहरुख खान ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ जैसे रियलिटी क्विज़ शो को जज कर चुके हैं. सभी शो में होस्ट की भूमिका में नजर आए. हालांकि इनमें सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को पसंद किया जाता है. और ये शो आज भी चल रहा है. वहीं अब फिल्मों में एक दशक से ज्यादा समय तक धूम मचाने के बाद रणवीर सिंह छोटे पर्दे पर किस्मत आजमाने उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
Aamir Khan-Kiran Rao ही नहीं इन बॉलीवुड कपल के तलाक की खबर सुनकर भी फैंस को लगा था 440 वोल्ट का झटका