The Big Picture Show: रणवीर सिंह का शो द बिग पिक्चर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. शो में रणवीर सिंह मस्ती मजाक से लेकर खेल को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. पिछले हफ्ते के एपिसोड में द बिग पिक्चर के सेट पर सलमान खान और आयुष शर्मा फिल्म अंतिम का प्रमोशन करने के लिए आए थे. इस दौरान बिग पिक्चर के होस्ट रणवीर सिंह ने मजेदार सवाल पूछे थे. सलमान खान से रणवीर ने बिरयानी की फोटो दिखाकर पूछा कि यह कौन-सी बिरयानी है. सलमान खान इस सवाल से घबरा गए. किसी भी चीज से ना डरने वाले सलमान खान को बिरयानी का सवाल डरा देता है. जिसपर वह यह भी बोल देते हैं अगर बिरयानी ने हरा दिया तो इसे खाना छोड़ दूंगा. 


द बिग पिक्चर में सलमान खान बिरयानी के सवाल पर कहते हैं यह तो मैंने खाई थी. सलमान खान सवाल के उत्तर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे होते हैं जिसमें रणवीर सिंह कहते हैं कि आपके पास 10 सेकेंड बाकी हैं. सलमान खान इसके बाद हैदराबादी बिरयानी का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं. रणवीर सिंह इसके बाद सस्पेंस बनाने के लिए कहते हैं कि सलमान जी 3 सेकेंड बाकी थे...इसके बाद सलमान खान कहते हैं अगर बिरयानी ने मरवा दिया तो, भाई ये तो खाना ही छोड़ दूंगा मैं...इसके बाद रणवीर सिंह समेत मौजूदा दर्शक खूब जोर से हंसने लगते हैं. 






बिग पिक्चर में सलमान खान के आने पर जमकर मस्ती-मजाक होता है. सलमान खान के आने पर डांस परफॉर्मेंस भी होता है जिसमें कुछ बच्चे भी होते हैं. डांस ग्रुप में एक छोटी बच्ची का परफॉर्मेंस सलमान खान को खूब पसंद आता है. इसके बाद बच्चों के साथ सलमान खान, रणवीर सिंह और आय़ुष शर्मा भी बच्चे बन जाते हैं. बच्चों को पीठ पर बैठाकर खुद घोड़ा बनकर सलमान-रणवीर पूरे स्टेज का चक्कर लगाते हैं. सलमान खान के एपिसोड को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.  


ये भी पढें: Bigg Boss 15: बिग बॉस ने पलटा Karan Kundrra, Tejasswi और Vishal Kotian का पासा, क्या हो जाएंगे VIP जोन से बेदखल? 


Kaun Banega Crorepati 13: KBC में पहुंचे Saif Ali Khan और Rani Mukerji ने किया Amitabh Bachchan संग जमकर धमाल, देखें वीडियो