सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 का फॉर्मेट कैसा होगा? अगले महीने से कलर्स चैनल पर शुरू होने वाले बिग बॉस 14 का थीम लॉकडाउन पर बेस्ड होगा. इस बार सीजन 14 में कंटेस्टेंट शॉपिंग मॉल से लेकर मिनी स्पा तक कर सकेंगे एंजॉय. सलमान खान जल्द ही कलर्स चैनल पर अपने फेवरेट शो बिग बिस 14 के साथ हाजिर होने वाले हैं. बिग बॉस 14 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 का प्रोमो रिलीज हो गया. सलमान खान के शो बिग बॉस 14 को लेकर दर्शकों में सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात की है कि इस सीजन बिग बॉस का फॉर्मेट क्या रहेगा और इसमें क्या खास होने वाला है. सलमान खान के शो बिग बॉस का 14वां सीजन इस बार लॉकडाउन से काफी प्रभावित रहेगा.
बिग बॉस 14 में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा कि शायद किसी न सोचा भी नहीं होगा. इस बार साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोगों में मेसेज पहुंचे कि कोरोना संकट काल ही नहीं, बल्कि आम दिनों में भी साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बहुत सी मुसीबतों से बचा जा सकता है. माना जा रहा है कि सलमान खान के शो बिग बॉस के 14वें सीजन में कंटेस्टेंट से भारी टास्क करवाए जा सकते हैं. जैसे- खेती और अन्य चीजें.
शो के करीबी सूत्रों से पता चला है कि इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, एक छोटा थिएटर आदि जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. ये सुविधाएं पिछले हर सीजन से एकदम अलग हैं. शो के निर्माताओं का मानना है कि इस पूरे लॉकडाउन भर लोगों ने शॉपिंग करने, बाहर खाना खाने और सिनेमाघरों में फिल्में देखने का आनंद नहीं लिया है.
इस वजह से उन्होंने फैसला लिया है कि वह इस नए सीजन का हिस्सा रहने वाले प्रतियोगिताओं के लिए ये सारी सुविधाएं बिग बॉस के घर में ही उपलब्ध कराएंगे. वहीं इनका उपयोग करने के लिए प्रतियोगियों को कुछ टास्क पूरे करने होंगे. ये सभी सुविधाएं लग्जरी टास्क को पूरा करने वाले हैं प्रतियोगिताओं को ही मुहैया कराई जाएंगी. बिग बॉस सीजन 14 का थीम क्या रहेगा और बिग बॉस 14 में क्या कुछ नया होने वाला है, ये तो अगले महीने में ही पता चलेगा, जब बिग बॉस का फाइनल प्रोमो रिलीज किया जाएगा.