एक्ट्रेस इमेल्डा स्टॉन्टन नेटफ्लिक्स ड्रामा 'द क्राउन' में ब्रिटेन की महामारी एलिजाबेथ द्वितीय के किरदार में नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स ने उनके लुक फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इमेल्डा को हैरी पॉटर फिल्मों में प्रोफेसर डोलोरेस अम्ब्रिज के किरदार के लिए जाना जाता है.
इमेल्डा स्टॉन्टन 'द क्राउन' में पहली बार महारानी की भूमिका निभा रही हैं. इससे पहले, 'द क्राउन' के पहले और दूसरे सीजन में एमी विनर एक्ट्रेस Claire Foy और फिर सीजन तीन और चार के लिए ऑस्कर-विजेता ओलिविया कोलमैन ने महारानी की भूमिका निभाई थी.
जोनाथन प्राइसे बनेंगे प्रिंस फिलिप
इमेल्डा स्टॉन्टन के साथ एक्टर जोनाथन प्राइसे भी शामिल होंगे, जो उनके पति दिवंगत प्रिंस फिलिप की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले प्रिंस फिलिप की भूमिका पहले मैट स्मिथ और टोबियास मेन्जेस ने प्रिंस फिलिप की भूमिका निभाई थी.
इन किरदारों में भी हुआ बदलाव
एक्ट्रेस लेस्ली मैनविल उनकी बहन राजकुमारी मार्गरेट की भूमिका निभाएंगी. इससे पहले, दो सीजन में वैनेसा किर्बी ने राजकुमारी मार्गरेट की भूमिका निभाई थी और तीसरे-चौथे सीजन में हैरी पॉटर की हेलेना बोनहम कार्टर ने निभाई थी. टेनेट की एलिजाबेथ डेबिकी वेल्स की राजकुमारी यंग और ओल्ड डायना के किरदार में दिखाई देंगी. इस किरदारो चौथे सीज़न में एम्मा कोरिन ने निभाया था.
प्रधानमंत्री के किरदार में दिखेंगे जॉन मिलर
जॉन ली मिलर पांचवें सीजन के लिए यूके के प्रधानमंत्री जॉन मेजर की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं. जॉन मेजर ने 1990 से 1997 तक ब्रिटेन को रिप्रिजेंट किया. गिलियन एंडरसन ने सीजन चार के लिए मेजर के प्रीजेसेससर मार्गरेट थैचर की भूमिका निभाई थी और इस किरदार के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब जीता.
अगले सीजन में होगा ये
'द क्राउन' के अपकमिंग सीजन की शुरुआत शाही परिवार के 1990 के दशक से होगी. इसमें शाही परिवार के एक बड़ी उथल-पुथल से गुजरेगा. इसमें प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी को टूट जाएगी.
क्रिटिक्स ने सराहा
'द क्राउन' का आखिरी सीजन को इसके बाकी के सीजन्स की तरह डायना की इमोशनल स्टोरी और महारानी के आसपास हुए बदलावों के लिए क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी सराहा है.
ये भी पढ़ें-
इस मशहूर अभिनेत्री का खुलासा- मेरा सबसे छोटा बच्चा है ट्रांसजेंडर