Rajkumar की शर्ट को लेकर डायरेक्टर ने मार दिया था ताना, सुपरस्टार ने करारा जवाब देकर ऐसे की बोलती बंद
हिंदी सिनेमा में राजकुमार का नाम बहुत बड़ा हुआ करता था. आज भी उनके डायलॉग्स लोगों की ज़ुबां पर रहते हैं. राजकुमार के स्टाइल ने लाखों को उनका फैन बनाया था.
![Rajkumar की शर्ट को लेकर डायरेक्टर ने मार दिया था ताना, सुपरस्टार ने करारा जवाब देकर ऐसे की बोलती बंद The director had taunted about Rajkumar s shirt the superstar gave a befitting reply and stopped speaking like this Rajkumar की शर्ट को लेकर डायरेक्टर ने मार दिया था ताना, सुपरस्टार ने करारा जवाब देकर ऐसे की बोलती बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/e87630edaa37a01c95758b960c2afca1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
60 के दशक में सुपरस्टार राजकुमार (Rajkumar) ने अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और शानदार एक्टिंग के ज़रिए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया था. वहीं, राजकुमार (Rajkumar) सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहते थे बल्कि रीयल लाइफ में भी वो अपने अंदाज़ से सुर्खियां बटोरते थें. एक बार उनकी फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर ने उन्हें ऐसा नाराज़ किया कि राजकुमार (Rajkumar) ने उनकी बोलती ही बंद कर दी थी. इस बात का खुलासा एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक इंटरव्यू में किया था.
View this post on Instagram
दरअसल, मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'बेताज बादशाह' की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, 'हम सब लोग बैठे हुए थे तभी अचानक राजकुमार ने मुझसे कहा मुकेश फिल्म में शत्रु जी और तुम्हारे सीन हैं?' इसपर मैंने सवाल किया, 'मैं भी आपसे ये पूछना चाहूंगा कि फिल्म में आपके सीन हैं या नहीं?' क्योंकि फिल्म बंट गई थी, मेरे और राजकुमार जी के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी फिल्म से जुड़ गए थे.' इसके अलावा मुकेश ने कहा, 'उनके जैसा कोई एक्टर हो नहीं सकता. राजकुमार जी और मेरे सीन जब शूट हो रहे थे, उसी दौरान उन्होंने सूट पहना हुआ था और शर्ट थोड़ी सी बाहर निकल रही थी. जैसे ही टेक शुरू हुआ तो फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर उनके पास आया और कहने लगा, आपकी शर्ट बाहर है सर. ये सुनकर वो एक पल भर के लिए रुके और बोले, जानी लोग हमारे सुट को नहीं, हमें देखेंगे'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राजकुमार अपने अनोखे अंदाज़ और बेबाकी के लिए मशहूर हुआ करते थे. उनका रुतबा बहुत बड़ा था. वहीं, फिल्म 'सौदागर' में दिलीप कुमार भी उनके साथ काम करेंगे, जब ये बात राजकुमार को पता चली थी तो उन्होंने कहा था, 'जानी अगर अपने बाद किसी को हम एक्टर मानते हैं तो सिर्फ दिलीप कुमार को'.
यह भी पढ़ेंः
हॉलीवुड एक्ट्रेस को कॉपी करके हुआ था Sadhna का हेयर स्टाइल फेमस, जानना चाहेंगे नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)